Home बिजनेस ई-कॉमर्स धोखाधड़ी का खुलासा

ई-कॉमर्स धोखाधड़ी का खुलासा

0

बैंगलुरु साईबर अपराध पुलिस ने 5.5 करोड़ रुपये की ई-कॉमर्स धोखाधड़ी का खुलासा करके गुजरात से 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये आरोपी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, मीशो का दुरुपयोग कर रहे थे। इस मामले में मीशो ने 1 जुलाई, 2024 को बैुगलुरु साईबर सेल में एक एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों की पूरी तफ्तीश की और उनकी धरपकड़ कर ली।

लोपमुद्रा राव, जनरल काउंसेल, मीशो ने कहा हम बैंगलुरु शहर की पुलिस और साईबर क्राईम सेल के आभारी हैं। उन्होंने इस मामले में बहुत तीव्र और प्रभावशाली कार्रवाई की। उनकी कड़ी कार्रवाई से यह संदेश गया है कि इस तरह की धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीशो में हम मजबूत आंतरिक प्रक्रियाओं और कानून प्रवर्तन के सहयोग से अपने प्लेटफॉर्म की अखंडता बनाए रखने के लिए दृढ़निश्चित हैं। प्रोजेक्ट विश्वास जैसी पहल सभी के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं।

पुलिस अधिकारी का बयान बैंगलुरू साईबर अपराध पुलिस डिजिटल धोखाधड़ी को रोकने और व्यवसायों एवं उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी टीम की तुरंत कार्रवाई और मीशो के सहयोग ने इस तरह के अपराधों को रोकने में ऐसे गठबंधनों का महत्व प्रदर्शित किया है।’’

मीशो की ट्रस्ट एवं सेफ्टी टीम ने पहले धोखाधड़ी की गतिविधियों की खोजबीन की और फिर इस मामले को कानून प्रवर्तन को सौंप दिया। पुलिस की टीम ने जाँच की आधुनिक तकनीकों की मदद से इस पूरे मामले की पड़ताल की और बड़े स्तर पर नकली रिटर्न एवं झूठे रिफंड के दावों का खुलासा किया।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version