जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की ओर से राजस्थान वुमन विंग की नई कार्यकारिणी घोषित की गई है। इसमें डॉ. सुदीप्ति अरोड़ा को चेयरपर्सन और मोना शर्मा को वाइस चेयरपर्सन बनाया गया है। दोनों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एसोचैम भारत की 104 साल पुरानी बिजनेस चैम्बर है, जो देश भर में बिजनेस व सामाजिक हितों में संतुलन बनाने का काम कर रही है।
डॉ. सुदीप्ति अरोड़ा एनवायर्नमेंट रिसर्च साइंटिस्ट और डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, जयपुर की असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। वे प्राकृत सस्टेनेबल इंटीग्रेटेड फाउंडेशन (एनपीओ), जयपुर की फाउंडर डायरेक्टर और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के जयपुर चैप्टर की प्रेसिडेंट भी हैं। इसी प्रकार मोना शर्मा वरिष्ठ पत्रकार और वसुधा जन विकास संस्थान की डायरेक्टर हैं। संस्थान के जरिए वे गत 14 वर्षों से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं, जिनमें महिला शिक्षा, रोजगार व हाईजीन कुछ प्रमुख विषय हैं। वे यूनाइटेड वुमन ऑफ नेशंस, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन व वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन और राजस्थान ललित कला अकादमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट कर चुकी हैं और उल्लेखनीय कार्यों के लिए इन्हें कई संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वुमन विंग द्वारा आगामी दिनों में राजस्थान में महिलाओं के हितों और विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रमुखता से काम किया जाएगा।