Home हेल्थ डॉ. अमित मीना इटली में आयोजित एस्का कांफ्रेंस में फैकल्टी और विशेष...

डॉ. अमित मीना इटली में आयोजित एस्का कांफ्रेंस में फैकल्टी और विशेष स्पीकर के रूप में आमंत्रित

84 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और लिगामेंट सर्जन डॉ. अमित मीना को इटली में आयोजित होने वाले यूरोपियन सोसाइटी ऑफ स्पोर्ट्स ट्रॉमेटोलॉजी, नी सर्जरी और आर्थोस्कोपी (एस्का) के द्विवार्षिक सम्मेलन एस्का 2024 में बतौर फैकल्टी और विशेष स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। एस्का दो साल में एक बार आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित एवं प्रतिष्ठित कांफ्रेंस है, जिसमे यूरोपियन देशो के साथ साथ एशिया पसिफ़िक एवं अमेरिका के भी सभी शीर्ष ऑर्थोपैडिक डॉक्टर सम्मलित होते है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और उच्च स्तरीय ऑर्थोपैडिक सर्जरी के ऊपर अपना ज्ञान साझा करते है |

इस कांफ्रेंस के दौरान डॉ. अमित मीना घुटने के रिप्लेसमेंट एवं लिगामेंट और स्पोर्ट्स इंजरी पर अपनी विशेषज्ञ राय देंगे| साथ ही साथ दुनिया भर से आये जॉइंट रिप्लेसमेंट और स्पोर्ट्स इंजरी डॉक्टरों को जटिल सर्जरी को सफल बनाने की विधि बताएँगे | डॉ. मीना के पास घुटना रिप्लेसमेंट और लिगामेंट समन्धित क्षेत्र में उच्च विशेषज्ञ अनुभव है| उन्होंने सफदरजंग हॉस्पिटल और एम्स दिल्ली के अलावा यूरोप और अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। डॉ. अमित मीना भारत की तरफ से से एकमात्र ऑर्थोपेडिक डॉक्टर हैं जो की आमंत्रित फैकल्टी के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं| डॉ. मीना ने दुनिया के शीर्ष ऑर्थोपैडिक कांफ्रेंस एवं मीटिंग्स में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है और देश का नाम रोशन किया है ।

पिछले साल, डॉ. मीना बतौर फैकल्टी के रूप में अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित एस्का (अंतर्राष्ट्रीय जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड अर्थरोस्कोपी सोसाइटी ) कांफ्रेंस में भी भाग लिया था और उन्हें ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और लिगामेंट सर्जरी के लिए अलग अलग पुरस्कार के लिए चुना गया था। इससे पहले भी डॉ. अमित मीना को यूरोप की सर्वोच्च आर्थोपेडिक संस्था एस्सका के द्वारा सर्वश्रेष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट का पुरस्कार भी दिया गया और वर्ष 2022 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में सम्मानित किया गया। डॉ. मीना घुटने की जटिल सर्जरी के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं और उन्होंने अपने मरीज़ो की सर्जरी के रिजल्ट्स दुनिया के टॉप ऑर्थोपैडिक जर्नल्स में प्रकाशित किए हैं।

डॉ मीणा 50 से अधिक रिसर्च पेपर्स प्रकाशित कर चुके है और अनेको बुक चैप्टर भी लिखे है | डॉ. मीना ने यूरोप और उत्तरी अमेरिका के प्रसिद्ध फुटबॉल, बास्केटबॉल, स्कीइंग एवं रेडबुल के खिलाड़ियों का सफल ऑपरेशन किया है। डॉ. मीना जोड़ रिप्लेसमेंट की नवीनतम तकनीकों के साथ ऑपरेशन करते है एवं अपने मरीज़ो को काइनेमेटिक एलाइनमेंट प्रदान करते हैं। इस तकनीक द्वारा किये गए ऑपरेशन से मरीज़ो को जमीं पर बैठने, उकडू बैठने, को क्रॉस करके बैठने में कोई समस्या नहीं होती है। और मरीज़ एक हफ्ते में पूरी तरह ठीक हो जाता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here