Home एजुकेशन भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा का निम्स में स्वागत

भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा का निम्स में स्वागत

45
0
Google search engine

असंख्य युवाओं के उच्च शिक्षा के स्वप्न को साकार कर रहा है निम्स : डॉ.आलोक मिश्रा

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा के निम्स विश्वविद्यालय आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर निम्स विश्वविद्यालय के चैयरमेन डॉ. बीएस तोमर एवं निम्स सालाहकार पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के मध्य प्रदेश में संचालित विभिन्न विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में विचार विमर्श हुआ।इस अवसर पर डॉ तोमर ने डॉ. मिश्रा को निम्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न अकादमिक गतिविधियों, पाठ्यक्रमों और नवाचारों और शैक्षणिक प्रकल्पों से भी अवगत कराया। डॉ. मिश्रा ने निम्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक प्रकल्पों की सराहना की।

इस अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आलोक मिश्रा ने कहा कि बहुत ही गौरव कि बात है कि अकादमिक उत्कृष्टता के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के सिद्धांत में दृढ़ विश्वास रखने वाला निम्स विश्वविद्यालय मानव संसाधनों और नैतिक मूल्यों को विकसित करके, नेतृत्व गुणों, अनुसंधान संस्कृति और नवीन कौशल को बढ़ावा देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मार्ग पर प्रदेश में निरंतर अग्रसर हो रहा है।संवाद के दौरान डॉ. तोमर ने कहा कि के राजस्थान में निम्स विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उच्च शिक्षा में गुणवत्ता निर्धारण एवं उल्लेखनीय कार्य, विश्वविद्यालय में लागू नवाचार एवं अभिनव कार्यक्रम, नवप्रवर्तन योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्टता के साथ उच्च शिक्षा के उन्नयन हेतु किए गए सार्थक प्रयास एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हम निम्स विश्वविद्यालय को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि निम्स वि‍श्‍वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता में निरंतर वृद्धि हो रही हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में कार्य करते हुए अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के साथ प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भर के अग्रणी विश्वविद्यालयों में निम्स अपनी ख्याति अर्जित कर चुका हैं। प्रदेश में उच्च शिक्षा के गुणवत्ता निर्धारण और विभिन्न पाठ्यक्रमों को वैश्विक पहचान और अंतराष्ट्रीयकरण की दिशा में निम्स दुवारा अनुकरणीय मानक निधारित किए गए है, जो विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ा रहे हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here