
जयपुर, दिव्यराष्ट्र*जयपुर दी बार काउंसलिंग ऑफ राजस्थान के सदस्य ,सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्य डॉ अखिल शुक्ला को दी बार कॉउन्सिल ऑफ़ राजस्थान की अनुशासन समिति का सहवरण सदस्य मनोनीत किया है l डॉ शुक्ला सन 1992 से वकालत कर रहें है l डॉ शुक्ला ने विधि क्षेत्र में शोध कार्य किया है ।






