जयपुर ,, दिव्यराष्ट्र/ जॉब के लिए चिंता नहीं बल्कि अच्छी एजुकेशन पर फोकस कीजिए, बेहतर जॉब्स आपके इंतजार में होंगी। ये कहना है जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी का। वे गुरूवार को एक आयोजन के दौरान वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं संभावनाओं पर अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट मोबिलिटी प्रोग्राम के अंतर्गत स्टूडेंट्स एक्सप्लोर हो रहे है। उन्होंने कहा कि जेकेएलयू यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को आईआईटी और ट्रिपलआईटी में जाकर पढने का मौका मिल रहा है, इस साल यूनिवर्सिटी के 35 स्टूडेंट्स ने आईआईटी जम्मू, जोधपुर, दिल्ली सरीखे संस्थानों में जाकर पढाई की है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में ये प्रोग्राम 2018 में शुरू हुआ था और नए साल में हमारा लक्ष्य है कि 35 से 40 प्रतिशत बच्चे आईआईटी में जाकर पढे।
एक साल में मास्टर्स, तीन साल का वर्क परमिट*
प्रो. सांघी ने बताया कि जेकेएलयू का इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ भी काफी बेहतर संबंध है। बीटेक के बच्चे आठवे सेमेस्टर के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा जाते हैं, यहां से जाने के बाद उन्हें एक साल के मास्टर्स में एडमिशन मिल जाता है एवं इसके साथ ही उन्हें तीन साल का वर्क परमिट भी मिल जाता है। इसी प्रकार बीबीए स्टूडेंट्स को सेंट क्लाउड यूनिवर्सिटी में तीन साल के बीबीए के बाद ही मास्टर्स में एडमिशनल मिल जाता है। जबकि चार साल की यूजी डिग्री के बाद मास्टर्स में प्रवेश मिलता है।