Home एंटरटेनमेंट डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 का ट्रेलर रिलीज...

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 का ट्रेलर रिलीज किया

87 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: साहस, वीरता और दैवीय भावना की एक रोचक गाथा जल्‍द आ रही है, क्‍योंकि डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह सीजन आकर्षक दृश्‍यों, दमदार ग्राफिक्‍स और समर्णण तथा बहादुरी से परिपूर्ण एक कहनी के साथ दर्शकों को काफी पसंद आएगा। जब हनुमान अपना शक्तिशाली पंचमुखी अवतार लेंगे, तब दर्शक एक ऐसी यात्रा पर जाएंगे, जिसमें उनकी असीम शक्ति और बुद्धि को दिखाया जएगा। ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग द्वारा निर्मित इस बहु प्रतीक्षित सीजन 5 में शरद केलकर और दामन सिंह बग्‍गन जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की आवाजें हैं। यह सीजन 25 अक्‍टूबर, 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगा।

ग्राफिक इंडिया के को-फाउंडर एवं सीईओ और द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन के रचनाकार तथा कार्यकारी निर्माता शरद देवराजन ने कहा, ‘‘द लेजेंड ऑफ हनुमान ने हमेशा भारतीय एनिमेशन और स्‍टोरीटेलिंग की सीमाओं को चुनौती दी है। सीजन 5 में हम इसे और भी नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं, क्‍योंकि इस बार हनुमान अपने पंचमुखी अवतार में होगे। इस बार उनकी असीम शक्ति एवं बुद्धि को देखने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here