मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ प्रशांत नील भारत के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। केजीएफ चैप्टर 1 एवं 2 और सलार: पार्ट 1 – सीजफायर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर उन्होंने ये हिट फिल्में दी हैं, लेकिन प्रशांत मानते हैं कि इस प्रोडक्शन हाउस ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि लोगों और नए आइडियाज में भी उतनी ही दिलचस्पी दिखाई है। उनके मुताबिक, होम्बले ने कन्नड़ सिनेमा का खेल ही बदल दिया है।
होम्बले फिल्म्स को लेकर डायरेक्टर प्रशांत नील ने कहा, “होम्बले ने कन्नड़ सिनेमा के लिए हर मायने में खेल बदल दिया है। केजीएफ से पहले हमारी फिल्मों को कर्नाटक से बाहर ज्यादा पहचान नहीं मिलती थी, लेकिन इसके बाद लोगों का नजरिया पूरी तरह बदल गया।” प्रशांत के मुताबिक, होम्बले फिल्म्स सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि लोगों और नए आइडियाज में भी निवेश करना जरूरी मानता है। उन्होंने कहा, “आज कर्नाटक के कई यंग टैलेंट्स बड़े सपने देखने की हिम्मत कर रहे हैं, और यह होम्बले की वजह से ही मुमकिन हो पाया है।”
प्रशांत नील उन डायरेक्टर्स में से हैं जिन्होंने पैन-इंडिया सिनेमा का चेहरा बदलने में अहम भूमिका निभाई है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर उन्होंने केजीएफ सीरीज और सलार जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में नया दौर शुरू किया। इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए उन्होंने सिनेमा की पुरानी सोच को बदल दिया है। बड़ी-बड़ी थिएट्रिकल एक्सपीरियंस वाली फिल्मों के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए और खुद को एक गेम चेंजर साबित किया।
होम्बले फिल्म्स आज भारतीय सिनेमा की सबसे मजबूत प्रोडक्शन कंपनियों में गिनी जाती है, जिसने कई बड़ी पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। भव्य सिनेमाई अनुभवों के लिए मशहूर इस स्टूडियो ने टॉप एक्टर्स, बेहतरीन टेक्नीशियंस, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और मजबूत कहानियों को साथ लाकर दर्शकों को एक अलग ही लेवल का फिल्म एक्सपीरियंस दिया है। केजीएफ चैप्टर 1 & 2, कंतारा और सलार: पार्ट 1 – सीजफायर जैसी फिल्में देकर होम्बले ने बार-बार ये साबित किया है कि सफलता को कैसे नए मायनों में परिभाषित किया जाता है।
होम्बले फिल्म्स की केजीएफ फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसे डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है और इसमें यश ने रॉकी भाई का लीड रोल निभाया है। केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 दोनों रिलीज हो चुके हैं और इस फ्रेंचाइजी ने अब तक करीब ₹1500 करोड़ की कमाई कर ली है, जिससे यह भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फ्रेंचाइजी में शामिल हो गई है।
होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और उनके पास आने वाले समय में जबरदस्त फिल्मों की लाइनअप है। कंतारा : चैप्टर 1 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है, वहीं सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम भी तैयार है। इसके अलावा, होम्बले ने हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की भी घोषणा की है, जिससे दर्शकों में एक बार फिर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।