जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एयूटी) के प्रो—वाइस चांसलर प्रो. गाइ लिटिलफेयर और असिस्टेंट वाइस चांसलर प्रोफेसर लाइल विलियम्स ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी तथा पीसीई व पीआईईटी कॉलेजों की विजिट की। दोनों संस्थानों के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत इन्होंने यहां विजिट कर भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की और साझा शैक्षणिक व रिसर्च वर्क के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर पूर्णिमा बिजनेस एंड इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया गया।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल रिलेशंस की डीन डॉ. स्वाति गोखरू ने बताया कि एमओयू के तहत पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीई) तथा पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) में ग्लोबल रीच के सहयोग से ‘एम्पावरिंग द फ्यूचर: लीडरशिप मैनेजमेंट एंड अपस्किलिंग फॉर इंडस्ट्री 4.0’ विषय पर लीडरशिप वर्कशॉप आयोजित की गई। पीसीई के ह्यूमैनिटीज एंड एप्लाइड साइंसेज की डीन डॉ. रेखा नायर ने बताया कि वर्कशॉप में एयूटी के असिस्टेंट वाइस चांसलर प्रोफेसर लाइल विलियम्स और यूनिवर्सिटी के एडमिशन काउंसलर डॉ. पवन सोलंकी ने स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई की संभावनाओं की जानकारी दी।
इस एमओयू के तहत एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के नौ स्टूडेंट्स ने भी गत दिनों पूर्णिमा यूनिवर्सिटी का दौरा किया है। इन्होंने यहां के इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में पार्टिसिपेट किया। न्यूजीलैंड के इन स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप आयोजित की गई और उन्होंने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर कल्चरल प्रोग्राम में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।