– एपेक्स हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा हॉस्पिटल बना जहां मेक इन इंडिया रोबोट से प्रदेश में सबसे पहले 100 सफल सर्जरी हुई।
– मेक इन इंडिया रोबोटिक सर्जरी अधिक किफायती एवं इलाज में सटीकता को बढाएगा
जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ एपेक्स हॉस्पिटल राजस्थान का पहला ऐसा हॉस्पिटल बन गया है, जहां मेक इन इंडिया रोबोट से सबसे पहले 100 सफल रोबोटिक सर्जरी की गई है। इसको लेकर शुक्रवार को रोबोटिक यूरो सर्जन सौरभ जैन, रोबोटिक ऑनको सर्जन डॉ. राहुल यादव और रोबोटिक सर्जन डॉ. रजनीश ने बताया कि “एपेक्स डिपार्टमेंट ऑफ रोबोटिक मे एसएसआई मन्त्रा की ओर से इंडिया का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रोबोट से पेट के कैंसर, यूरोलॉजी से संबंधित विभिन्न बीमारियों का त्वरित, सटीक एवं कम खर्च में इलाज हो सकेगा एवं जयपुर में सबसे पहले इंडिया मेड रोबोट से 100 सफल सर्जरी करने वाला पहला हॉस्पिटल है। उन्होंने बताया कि पहले के रोबोट से अधिक खर्च आता था एवं अब ये किफायती होगा। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से जटिल ऑपरेशन्स में खून के रिसाव समेत अन्य समस्याएं कम होगी एवं ऑपरेशन की सफलता अधिक रहेगी। अस्पताल के यूनिट हेड ऋतुराज सिंह ने अस्पताल के तीस साल के सफल सफर की कहानी बताते हुए सफलता का मूल मंत्र मरीज की समर्पित सेवा को बताया। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि रोबोटिक सर्जरी मे भी आमजन पूरा विश्वास जता रहे है।