
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*– क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भारत की अग्रणी उपभोक्ता विद्युत कंपनियों में से एक, ने सस्टेनेबिलिटी में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की पूरी बी2बी लाइटिंग प्रोडक्ट रेंज को ग्रीनप्रो समिट इंडिया 2025 में प्रतिष्ठित सीआईआई ग्रीनप्रो सर्टिफिकेशन (टाइप-1 इकोलेबल) से सम्मानित किया गया है। इससे क्रॉम्पटन पहली लाइटिंग कंपनी बन गई है जिसकी संपूर्ण सॉल्यूशन रेंज ग्रीनप्रो सर्टिफाइड है।
यह मान्यता ठीक एक साल बाद मिली है जब क्रॉम्पटन को उसके सीलिंग फैन के लिए पहला ग्रीनप्रो इकोलेबल सर्टिफिकेशन मिला था, जो कंपनी की उत्पाद श्रेणियों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर जोर देता है।
ग्रीनप्रो इकोलेबल सर्टिफिकेशन एक प्रतिष्ठित मान्यता है जो उत्पाद के पूरे जीवन चक्र में पर्यावरणीय प्रदर्शन को प्रमाणित करती है – कच्चे माल की खरीद और विनिर्माण प्रक्रियाओं से लेकर उपयोग के दौरान ऊर्जा दक्षता तक, और जीवन के अंत में जिम्मेदारी से निपटान या रिसाइक्लिंग करने तक। भारत में, यह सर्टिफिकेशन इंडियन इंडस्ट्री कन्फेडरेशन (सीआईआई) द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है और ग्लोबल इकोलेबलिंग नेटवर्क (जीईएन) द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यह वैश्विक स्तर पर सामंजस्यपूर्ण इकोलेबलिंग मानकों को पूरा करता है।
इस उपलब्धि के बारे में प्रोमीत घोष, एमडी और सीईओ, ने कहा, “क्रॉम्पटन में, सस्टेनेबिलिटी हमारे इनोवेशन का आधार है। हमें गर्व है कि हम भारत की पहली लाइटिंग कंपनी हैं, जिसकी पूरी लाइटिंग रेंज को ग्रीनप्रो सर्टिफिकेशन मिला है। यह उपलब्धि हमारी सस्टेनेबिलिटी की उपलब्धियों में जुड़ती है, जिसमें पहले हमारे सीलिंग फैन का सर्टिफिकेशन शामिल है।