
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत के पंप उद्योग में एक विश्वसनीय अग्रणी नाम क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने हरित ऊर्जा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से “मागेल त्याला सौर कृषि पंप” योजना / पीएम-कुसुम बी योजना से अनुमोदन प्राप्त कर लिया है। इस अनुबंध में 1,884 ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटावोल्टाइक वाटर पंपिंग सिस्टम्स (एसपीडब्ल्यूपीएस) के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परिवहन, इंस्टॉलेशन, परीक्षण और कमीशनिंग का कार्य है। इस ऑर्डर का कुल मूल्य 49 करोड़ रुपये है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में होम इलेक्ट्रिकल्स एवं पंप्स के बिज़नेस हेड, श्री रजत चोपड़ा ने कहा, “एमएसईडीसीएल द्वारा पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत 1,884 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स की आपूर्ति हेतु चुना जाना हमारे लिए गर्व का विषय है। 49 करोड़ रुपये के इस अनुबंध के माध्यम से हम किसानों को न सिर्फ कुशल और टिकाऊ, बल्कि दीर्घकालिक समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मज़बूती देंगे। यह क्रॉम्पटन के उत्पाद की गुणवत्ता, सेवा नेटवर्क और तकनीकी विशेषज्ञता पर उपभोक्ताओं और संस्थाओं द्वारा जताए गए विश्वास का प्रतीक है। हम स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे और नवीनतम पंपिंग तकनीक के माध्यम से किसानों को सिंचाई हेतु जल की विश्वसनीय पहुँच प्राप्त करने में मदद करेंगे।”
यह परियोजना किसानों को टिकाऊ, भरोसेमंद, ऊर्जा-कुशल और कम रखरखाव वाले सिंचाई समाधान उपलब्ध कराएगी।
क्रॉम्पटन की व्यापक सेवाओं के दायरे में पांच साल की वारंटी, मरम्मत और रखरखाव सेवाएँ तथा प्रत्येक इंस्टॉलेशन के लिए उन्नत रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) शामिल हैं, जो ग्रामीण एवं ऑफ-ग्रिड क्षेत्रों में दीर्घकालिक और भरोसेमंद कार्यक्षमता सुनिश्चित करेंगे।
कंपनी प्रशिक्षित कर्मियों, जिला-स्तरीय सेवा केंद्रों और द्विभाषी हेल्पलाइन के माध्यम से अनुबंध अवधि के दौरान त्वरित एवं विश्वसनीय सेवा समर्थन भी उपलब्ध कराएगी।