Home बिजनेस आरआईएसएल और ईईएसएल के बीच अनुबंध

आरआईएसएल और ईईएसएल के बीच अनुबंध

116 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईई एस एल, विद्युत मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की संयुक्त उद्यम कंपनी) और राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT&C), राजस्थान सरकार के अधीन)   ने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग का उद्देश्य पूरे राज्य में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा  देना और  ई-मित्र तंत्र द्वा ऊर्जा दक्ष उपकरणो की उपलब्धता को बेहतर बनाना है।

इस अनुबंध  की  महत्वता  पर ईईएसएल के सीईओ श्री विशाल कपूर ने कहा की, “हम राजस्थान के लोगों तक अपने ऊर्जा-कुशल समाधान पहुंचाने के लिए आरआईएसएल के साथ साझेदारी से  उत्साहित एवं आशापूर्ण हैं। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसी प्राणली का निर्माण करना है जिससे वो नयी ऊर्जा दक्ष   तकनीकों तक आसानी से  पहुंच के उसका लाभ उठा  सकें, जो न केवल उनकी ऊर्जा लागत कम करेगी बल्कि एक स्वच्छ वातावरण में भी योगदान देगी। यह अनुबंध  ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के ईईएसएल के लक्ष्य में सहयोगी है । हमारा मानना है कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने और डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर, हम ऊर्जा-कुशल उपकरणों को अपनाने में तेजी ला सकते हैं और सभी के लिए एक पर्यावरण अनुकूल भविष्य बना सकते हैं।”

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (DOIT&C), राजस्थान सरकार के तकनीकी निदेशक श्री रामेश्वर लाल सोलंकी ने कहा, “आरआईएसएलके 80,000 से अधिक ई-मित्र  के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से अपने भागीदारों का समर्थन करने में  सशक्त रहा है। ईईएसएल के साथ अपने पिछले सहयोग में, ई-मित्र ने लगभग 80 लाख एलईडी बल्ब की बिक्री की सुविधा प्रदान की थी, जिसका  मूल्य  लगभग 57 करोड़ रुपये था । अब ईईएसएल द्वारा अधिक और नए ऊर्जा-दक्ष  उपकरणों की श्रृंखला के साथ, इस नई साझेदारी से सभी हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण  योगदान की आशा  है। इस अनुबंध  से नागरिकों को ईईएसएल के शीर्ष ऊर्जा-कुशल उत्पादों को न्यूनतम संभव कीमतों पर आसानी से  प्राप्त कराने  में सहयोग प्राप्त होगा ।”

यह अनुबंध आरआईएसएल  और ईईएसएल के वरीष्ठ अधिकारियों  की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर राजस्थान सरकार के आईटी और संचार विभाग के श्री रामेश्वर लाल सोलंकी, (निदेशक, तकनीकी), श्री उमेश जोशी (संयुक्त निदेशक), श्री कमलेश गट्टानी (प्रबंधन सलाहकार) एवं ईईएसएल   से श्री अनिमेष मिश्रा (सीजीएम,  हैड सेल्स एंड पीआरसीसी), श्री आदेश सक्सेना (जनरल मैनेजर,तकनीकी), श्री अजय राज (क्लस्टर हेड-वेस्टर्न रीजनल क्लस्टर), श्री अमन महेरडा (स्टेट हेड, राजस्थान), श्री विपुल सिंह (मैनेजर) उपस्थित थे। इस अनुबंध से पर्यावरण की  गुणवत्ता में सुधार के लिए एक साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया ।

इस ,अनुबंध के अंतर्गत  ईईएसएल के  ऊर्जा दक्ष  उपकरण और  सेवाएँ आरआईएसएल के ई-मित्र पोर्टल पे सूचीबद्ध होंगी, जोकि राजस्थान के निवासियों के लिए किफ़ायती दामो पे उपलब्ध होंगी । आरआईएसएल विभिन्न माध्यमों से अपने इ-मित्रों और उपभोक्ताओ को ईईएसएल के उपकरणो और सेवाओं के बारे में अवगत कराएगा। ई-मित्र नेटवर्क की व्यापक उपस्थिति और स्थापित ढांचे का उपयोग करके, ऊर्जा-कुशल समाधान राजस्थान के सबसे दूरदराज के कोनों में भी पहुंचाए जाएंगे। जिससे राजस्थान के अधिक से अधिक लोग इन सेवओं का लाभ उठा सकेंगे। इन ऊर्जा दक्ष उपकरणो के प्रयोग से बिजली के बिल में कमी आएगी अथवा पर्यावरण संरक्षण में भी उचित सहयोग प्राप्त होगा ।

यह समझौता एक सतत और ऊर्जा-कुशल राजस्थान के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here