Home न्यूज़ विद्यालय में दो कक्षों का निर्माण

विद्यालय में दो कक्षों का निर्माण

29 views
0
Google search engine

चित्तौड़गढ़ , दिव्यराष्ट्र/जिले के ग्राम पंचायत धनेत कला के डगला का खेड़ा ग्राम स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में दो नए कक्षा-कक्ष भवन का निर्माण चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल 361 द्वारा पूर्ण किया गया। इस अवसर पर सोमवार को आयोजित लोकार्पण और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पंकज दुग्गड़ एवं संस्था के एरिया प्रोजेक्ट कन्वेयर रौनक जैन, और जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश कुमार ईनाणी व उमेश जैन, सरपंच रणजीत सिंह भाटी एवं संस्था सदस्य दीपक पगारिया, ऋषि राज ईनाणी, हिमांशु समदानी, विनीत जैन, अंकित झंवर, रौनक ईनाणी, ऋषभ सिसोदिया, की उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ।

अतिथियों का स्वागत तिलक एवं कलश बधाई के साथ किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों को उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार दशोरा ने संस्था के कार्यों की सराहना की और शिक्षा के बुनियादी ढांचे के इस योगदान की अहमियत बताई।

नवनिर्मित कक्षा-कक्ष भवन का लोकार्पण रिबन काटकर अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल त्रिपाठी और आभार प्राचार्य अनिल शर्मा ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here