रविवार वह भी वर्ष 2024 की विदाई से पहले का तो जयपुर शहर में पर्यटकों का समुद्र तो हिलोरे लेना ही था। देशी, विदेशी पर्यटकों के कारण रविवार को हवामहल, जंतरमंतर, आमेर किला अलग ही नजर आर हा था इस दृश्य को कैमरे में कैद किया दिव्यराष्ट्र के छायाकार दिलीप सिंह ने।