Home बिजनेस दुबई अवेयरनेस मीट में उमड़े शहरवासी, दुबई प्रॉपर्टी को लेकर दिखा क्रेज

दुबई अवेयरनेस मीट में उमड़े शहरवासी, दुबई प्रॉपर्टी को लेकर दिखा क्रेज

161 views
0
Google search engine

शहर में पहली बार दुबई की रियल एस्टेट कंपनियों ने सीधे इंटरेक्ट किया

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जय क्लब में आयोजित दुबई अवेयरनेस मीट में शहरवासियों मे खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान शहर के 500 से अधिक परिवारों ने आयोजन मे शिरकत की और दुबई प्रॉपर्टी को लेकर अपना उत्साह दिखाया। जय क्लब एवं सीबेट्स रियल एस्टेट के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस मीट में दुबई की नामचीन रियल एस्टेट कंपनियों ने शहर मे पहली बार सीधे शिरकत की। इनमें डैमाक, डेन्यूब, शोभा, हार्ट ऑफ यूरोप, ब्लैंको, और बिंगाती और शिवांश बिल्डर्स ने दुबई के रियल एस्टेट मार्केट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ऑन द स्पॉट बुकिंग पर थार कार के साथ ही 22 लाख के 10 इनाम लक्की ड्रा के द्वारा वितरित भी किए गए, जिसको लेकर इन्वेस्टर्स में खासा उत्साह नजर आया। सीबेट्स के चेयरमैन रिंकू कुमार ने बताया कि गुलाबी नगरी में विजिटर्स का उत्साह देखने लायक था एवं आशा से अधिक लोगो ने इस अवेयरनेस मीट में अपना रुझान दिखाया, जिसके लिए पूरे शहर को धन्यवाद। इस अवसर पर सीबेट्स के निदेशक अनमोल गोयल ने रियल एस्टेट मार्केट पर वर्ल्ड ट्रैंड की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि वर्तमान का समय रियल एस्टेट मार्केट के लिए काफी बेहतर है एवं इन्वेस्टमेंट का अभी सुनहरा अवसर है। उन्होंने दुबई प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट को बेहतर रिटर्न देने वाला बताया। आयोजन के दौरान दुबई के शीर्ष डेवलपर्स से पूरी दुनिया के रियल एस्टेट पर चर्चा के दौरान विजिटर्स ने अपने प्रश्न भी पूछे, जिनके जवाब एक्सपर्ट ने दिए।
आयोजन के शुरुआत पर क्लब अध्यक्ष राम शरण गुप्ता, सचिव मनोज दासोत, और संयुक्त सचिव राजीव नागोरी ने द्वीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की। शहर वासियों ने आयोजन की सराहना की एवं पहली बार सीधे कम्पनियों के जयपुर आने पर खुशी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here