दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज यूनाइटेड किंगडम की एक ऐतिहासिक यात्रा की, जिसका समापन आज भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के साथ हुआ।
माननीय प्रधानमंत्री के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में भारतीय उद्योग जगत के 16 प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिनका नेतृत्व भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा इंडिया–यूके सीईओ फोरम के सह-अध्यक्ष श्री सुनील भारती मित्तल ने किया। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित इस व्यापार प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति ने भारत–यूके आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में सरकार और उद्योग जगत के बीच मजबूत सहयोग को उजागर किया।
इस अवसर पर श्री सुनील भारती मित्तल ने कहा, “भारतीय उद्योग जगत के सभी सेक्टर भारत–यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का पूरे उत्साह के साथ स्वागत करते हैं। यह समझौता आधुनिक और दूरदृष्टि से युक्त साझेदारी को स्थापित करता है, जो नवाचार को प्रोत्साहित करेगा, बाज़ार तक पहुँच को सरल बनाएगा और निवेश को बढ़ावा देगा। भारत और यूके दोनों देशों के व्यवसायों को इससे भारी लाभ होगा, क्योंकि यह प्रमुख उद्योगों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की ठोस नींव रखता है।”
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा गठित भारतीय उद्योग प्रतिनिधिमंडलने ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, नीतिनिर्माताओं और चुनिंदा यूके सीईओके साथ संवाद किया। चर्चा में विशेष रूप से जिन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया, उनमें कौशल विकास और गतिशीलता, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और उन्नत प्रौद्योगिकी, सतत-विकास (संधारणीयता) एवं जलवायु कार्रवाई, तथा फार्मास्युटिकल और स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल थे।