Home ताजा खबर चंदेल की पाकिस्तान को खुली चेतावनी— आतंकवाद बंद करे, पीओके से पीछे...

चंदेल की पाकिस्तान को खुली चेतावनी— आतंकवाद बंद करे, पीओके से पीछे हटे

271 views
0
Google search engine

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करें नए रक्षा मंत्री

जम्मू, दिव्यराष्ट्र/ हिंदूवादी सनातनी भाजपा नेता गुरुजी राजू चंदेल ने जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए कहां की माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए भक्तों पर घात लगाकर पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादियों द्वारा जानबूझकर श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर ।उन्हें मौत के घाट उतारा जाना पाकिस्तान की हताशा और बौखलाहट बताते हुए कहा कि देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी भारत का बार प्रधानमंत्री बनाया जाना पाकिस्तान के राजनेताओं को रास नहीं आ रहा है जिसकी बौखलाहट के चलते उन्होंने यह आतंकवादी हमला कराकर भारत में साबित कर दिया है कि पाकिस्तान जैसा पड़ोसी मुल्क कुत्ते की दुम की तरह है जो कभी सीधी नहीं हो सकती।

चंदेल ने वैष्णो माता के भक्तों की मौत का बदला लेने के लिए देश के रक्षा मंत्री देश के नवनियुक्त रक्षा मंत्री तथा देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक की जाए और कब्जे वाले पीओके जिसमें जिसमे आतंकवादी अनगिनत ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं को समाप्त किया जाए और भारत के अभिन अंग पीओके को भारत में शामिल करें और पाकिस्तान को ऐसा सबक सीखने की आने वाली नस् “याद रखें कि भारत से इस आधुनिक भारत से शक्तिशाली भारत से टक्कर लेना उसे कितना महंगा साबित होगा।

चंदेल ने पाकिस्तान को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी इन घिनौनी हरकतों से बात आए और जो उसने किया है माता के भक्तों के साथ उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

चंदेल ने कहा 19 जून से हो रही बाबा अमरनाथ जी की यात्रा और उसमें लंगर लगाने वाले हिंदूवादी संचालक आतंकवादियों के निशाने पर हैं लंगर संचालक को व्यक्तिगत परमानेंट सुरक्षा दी जाए मैं हमेशा ही वर्षों से हिंदूवादी नेता जो लंगर लग रहे हैं उनकी सुरक्षा की मांग करता चला रहा हूं परंतु उन्हें व्यक्तिगत रूप से जम्मू कश्मीर प्रशासन सुरक्षा देने में नाकाम रहा है और यहां के छूट भैया नेता जी ने कोई खतरा नहीं है वह भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था लेकर घूम रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here