Home Finance केप्री लोन्स ने युवाओं के हुनर को निखारने के लिए सीआईआई...

केप्री लोन्स ने युवाओं के हुनर को निखारने के लिए सीआईआई के साथ साझेदारी

44 views
0
Google search engine

पूरे महाराष्ट्र में युवाओं को ट्रेनिंग, कौशल और रोजगार देने के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड की सहायक कंपनी, केप्री लोन्स कार प्लेटफॉर्म प्राइवेट लिमिटेड (सीएलसीपीपीएल) ने युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआई आई) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य कामकाजी युवाओं को इंडस्ट्री के लिए जरूरी विशेषज्ञता प्रदान करना है, ताकि शिक्षा और जॉब मार्केट के बीच के अंतर को दूर किया जा सके।

इस पहल के तहत, इग्नू के डिस्टेंस लर्निंग ग्रैजुएशन प्रोग्राम के ज़रिये पढ़ाई कर रहे छात्रों को व्यवस्थित तरीके से ट्रेनिंग, रीस्किलिंग तथा अप-स्किलिंग का अवसर मिलेगा। सीएलसीपीपीएल की ओर से 6 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा, जिसमें शुरुआत में मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, औरंगाबाद और नागपुर में 30 इंटर्न्स को शामिल किया जाएगा। तीन महीने के अंतराल पर, यानी इस प्रोग्राम के बीच की अवधि में छात्रों का प्रदर्शन आँका जाएगा, जिसके आधार पर इस कार्यक्रम को दूसरे लोकेशन में भी शुरू किया जा सकता है।

सीएलसीपीपीएल के फुल-टाइम डायरेक्टर, अमित सेतिया ने कहा, “केप्री लोन्स में हम मानते हैं कि, तेजी से विकसित हो रहे नौकरी के बाज़ार में कामयाबी पाने के लिए अगली पीढ़ी को सही कौशल प्रदान करना बेहद जरूरी है। सीआईआई के साथ हमारी साझेदारी यह दिखाती है कि, हम कौशल विकास के साथ-साथ आर्थिक सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने संकल्प पर कायम है। छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुरूप ट्रेनिंग देकर हम न केवल एक प्रोफेशनल के तौर पर उनके भविष्य को सँवार रहे हैं, बल्कि भारत में हुनरमंद युवाओं के इकोसिस्टम को भी मजबूत कर रहे हैं।”

सीआईआई कार लोन से जुड़ी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए 6 महीने का एक विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार करेगा, जो नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुरूप होगा और इसे नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग की मंजूरी भी प्राप्त होगी। इस प्रोग्राम के तहत इंडस्ट्री द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन दिया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले छात्रों को काम करने के अनुभव के साथ-साथ बाज़ार के लिए तैयार करने वाला कौशल भी प्राप्त होगा। सीआई आई छात्रों को स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराएगा, ऑनलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगा और मूल्यांकन की निगरानी करेगा, जिससे यह एक प्रोफेशनल के तौर पर उनकी तरक्की का अवसर बन जाएगा।
सभी इंटर्न्स को सीएलसीपीपीएल की ओर से स्टाइपन्ड दिया जाएगा और इग्नू के रजिस्ट्रेशन शुल्क की दो किस्तों में अदायगी करेगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, फूल-टाइम रोजगार के लिए उम्मीदवारों का आकलन किया जाएगा जो उनके प्रदर्शन और पद की उपलब्धता पर आधारित होगा।

सीएलसीपीपीएल इस साझेदारी के तहत कोर्स कंटेंट को इंडस्ट्री के मानकों के अनुरूप बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा, साथ ही कक्षा में प्राप्त ज्ञान को काम के लिए उपयोगी अनुभव के साथ सहज तरीके से जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य होनहार प्रोफेशनल्स की एक पाइपलाइन बनाना, और छात्रों को फाइनेंशियल सर्विस के क्षेत्र में वास्तविक दुनिया के करियर के अवसरों के लिए तैयार करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here