Home Automobile news नई ह्यूंडई अल्काजार की बुकिंग शुरू करने का एलान किया

नई ह्यूंडई अल्काजार की बुकिंग शुरू करने का एलान किया

34 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमटेड (एच एम आई एल) ने आज अपनी बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार की बुकिंग शुरू करने का एलान किया। 6 एवं 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी अपनी भव्यता, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एवं सेफ्टी फीचर्स के साथ ग्राहकों के सफर को शानदार बनाएगी और उन्हें अपना दीवाना बना लेगी। ग्राहक पूरे भारत में ह्यूंडई की किसी भी डीलरशिप पर या https://clicktobuy.hyundai.co.in/#/bookACar?modelCode=AA पर क्लिक करके 25,000/- रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार को बुक कर सकते हैं।

बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) श्री तरुण गर्ग ने कहा, ‘ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में हमें भारतीय ग्राहकों के लिए अपना विविधतापूर्ण एसयूवी पोर्टफोलियो पेश करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। हम यह बताते हुए रोमांचित अनुभव कर रहे हैं कि हमारी प्रीमियम एसयूवी बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार की बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में 75,000 से ज्यादा ग्राहकों के साथ ब्रांड अल्काजार को इसके स्पेशियस इंटीरियर, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए लगातार सराहना मिली है। बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार रोड पर अपनी खास मौजूदगी, प्रीमियम इंटीरियर्स, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ एसयूवी सेगमेंट में कंफर्ट, लक्जरी और वर्सटैलिटी को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार लोगों की उम्मीदों से भी बेहतर साबित होगी और हमारे ग्राहकों को इसके साथ यूनिक वैल्यू एक्सपीरियंस होगा।’

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ग्राहकों को एक्सेप्शनल मोबिलिटी एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘इंटेलीजेंट. वर्सटाइल. इंटेंस.’की टैगलाइन के साथ बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार में खास तरीके से एसयूवी के डीएनए को शामिल किया गया है। इंटेलीजेंट – इस एसयूवी की स्मार्ट टेक्नोलॉजी का प्रतीक है, ‘वर्सटाइल’ से स्पेस, सीटिंग के मामले में इस एसयूवी की ब्रॉड फंक्शनैलिटी और अलग-अलग तरह के रास्तों पर आसानी से चलने की इसकी क्षमता का पता लगता है और ‘इंटेंस’ से इस एसयूवी के बोल्ड स्टांस का पता चलता है, जो इसे सबसे खास और रोड पर इसकी मौजूदगी को सबसे अलग बनाता है।

बोल्ड न्यू ह्यूंडई अल्काजार के करिश्माई डिजाइन में एक फियरलेस स्टांस और रग्ड एलिगेंस की झलक दिखती है। इसके फ्रंट डिजाइन एलीमेंट्स में नया बंपर, हुड डिजाइन, स्किड प्लेट और डार्क क्रोम ग्रिल है, जो इस एसयूवी को बोल्ड टच देते हैं। नए H-शेप्ड एलईडी डीआरएल और क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स से रोड पर इसकी मौजूदगी खास बनती है। नए आर18 (D= 462 एमएम) डायमंड कट अलॉय व्हील डिजाइन, ब्लैक पेंटेड क्लैडिंग और ब्रिज टाइप रूफ रेल्स से इसकी मौजूदगी में और भी निखार आ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here