Home एंटरटेनमेंट डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ स्‍ट्रीम होगी

डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ स्‍ट्रीम होगी

78 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: कहते हैं, प्यार को ढूंढा नहीं जाता, बल्कि वह खुद आपको तलाश लेता है। इसी एहसास को और खूबसूरत बनाने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी लेकर आया है—बॉबी और ऋषि की कहानी। यह सिर्फ एक साधारण रोमांस नहीं, बल्कि बेपरवाह प्यार, गहराते जज्बात और सच्ची भावनाओं की दास्तान है। बॉबी और ऋषि की लव स्‍टोरी 11 फरवरी 2025 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्‍ट्रीम होगी।

इस अनोखी प्रेम कहानी में आपको हंसी, रोमांच और अपनापन महसूस होगा। फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने किया है, जबकि इसे जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे और द प्रोडक्शन हेड क्वार्टर्स के मोहन नडार ने प्रोड्यूस किया है। वर्द्धन पुरी और कावेरी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो अपने शानदार अभिनय से इस कहानी को जीवंत बना देंगे।

 निर्देशक कुणाल कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि‘’‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’को दर्शकों के सामने लाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने हमेशा से ऐसी प्रेम कहानी बनाना चाहा था, जो आज की पीढ़ी को पसंद आए और उनके जीवन की उलझनों को भी दर्शाए। उनका मानना है कि सच्चा प्यार किसी भी बाधा को पार कर ही लेता है। इस शो को लेकर पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, ताकि यह दर्शकों के दिलों को छू सके। वर्द्धन और कावेरी ने अपने शानदार अभिनय से इस कहानी को जीवंत बना दिया है। कुणाल को इस बात की बेहद खुशी है कि डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए यह शो लाखों दर्शकों तक पहुंचेगा।‘’

ऋषि की भूमिका निभाने वाले वर्द्धन पुरी ने बताया कि वह हमेशा से कुणाल कोहली की फिल्मों के बड़े प्रशंसक रहे हैं और उनके साथ काम करने की इच्छा थी।‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’के जरिए यह सपना पूरा हो गया। उन्होंने याद किया कि जब‘हम तुम’रिलीज हुई थी, तो उन्होंने इसे छह बार देखा था और आज भी यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इससे साफ होता है कि कुणाल का निर्देशन और उनकी सोच कितनी प्रासंगिक और कालजयी है। इस फिल्म का हिस्सा बनना वर्द्धन के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे उन्होंने प्यार और रिश्तों की गहराइयों को समझा। उन्होंने कावेरी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद मेहनती और अपनी कला में निपुण हैं। उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। वर्द्धन को उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी और डिज्नी+ हॉटस्टार के जरिए वे इसे अपने घर पर आराम से देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here