Home न्यूज़ बीएनआई बिज एक्सपो-2025 का उद्घाटन

बीएनआई बिज एक्सपो-2025 का उद्घाटन

59 views
0
Google search engine

जीनस पावर के सीईओ और एमडी राज अग्रवाल रहे मौजूद

बिजनेस सर्विसेज से जुड़ी 150 स्टॉल्स पर मिल रही बिजनेस से जुड़ी जानकारी

बीएनआई जयपुर में करता है हर साल 2000 करोड़ का कारोबार*

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। बीएनआई बिज एक्सपो का सातवां संस्करण राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में उद्धाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा ने किया। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के एमडी सुरेश अग्रवाल, जीनस पावर के एमडी व सीइओ राज अग्रवाल, पीडी गोयल, बीएनआई जयपुर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल शामिल रहे। 23 मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय एक्सपो में 1200 से अधिक बिजनेस प्रोफेशनल्स बिजनेस और सर्विस से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। एक्सपो में 150 से अधिक स्टॉल्स लगायी गयी हैं जिस पर बिजनेस एवं सर्विसेज से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।

इस मौके पर बीएनआई जयपुर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल ने कहा कि, बीएनआई बिज एक्सपो मल्टी बिजनेस कैटेगरी शो है, बीएनआई जयपुर में हर साल 2000 करोड़ का बिज़नेस जनरेट करता है। तीन दिन के इस आयोजन में पूरी दुनिया से उद्यमी आयेंगे और एक दूसरे से जुड़कर अपने बिज़नेस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।

बीएनआई एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि, बिज एक्सपो विभिन्न उद्यमियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है और यह व्यापारी वर्ग के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने के लिए बड़ा मौका है। तीन दिन के इस एक्सपो में 150 एग्जीबिटर्स शामिल होंगे। बीएनआई परिवार भारत दुनिया के 130 सहित विश्व के 79 देशों में फैला हुआ है। एक्सपो में करीब हजार एंटरप्रेन्योर्स के आने की उम्मीद है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि, बीएनआई बिज एक्सपो उद्यमियों के लिए नेटवर्क बढ़ाने और अपना व्यवसाय को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है। उन्होंने यंग एंटरप्रेन्योर को देश एवं प्रदेश के विकास में आगे आने का आव्हान किया।

वहीं जीनस पावर के एमडी और सीईओ राज अग्रवाल ने कहा कि, बीएनआई के माध्यम से जयपुर आज पूरे विश्व के बिज़नेस के क्षेत्र में अपना नाम बना रहा है। हमें लोकल की ओर ध्यान देना चाहिए, बीएनआई इस काम को साकार कर रहा है।

सौ से अधिक बिजनेस सेक्टर्स ले रहे भाग —

बीएनआई एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि बीएनआई बिज एक्सपो में ट्रेवल-टूरिज्म, होटल, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरर, एक्सपोर्ट, ज्वेलरी, फैशन, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन, आईटी, पीआर, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग, इंफ्रा, इंटीरियर, हेल्थ-वेलनेस, वेडिंग-इवेंट, कंस्ट्रक्शन, वास्तु-ज्योतिष, हैंडीक्राफ्ट, प्रोपर्टी, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न बिजनेस सेक्टर से जुड़ी 150 से अधिक स्टॉल्स लगायी गयी हैं। एक्सपो के पहले दिन से ही एंटरप्रेन्योर की भी खासी संख्या देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here