Home बिजनेस ब्लू डार्ट ने 300 से अधिक पिन-कोड तक सीधी पहुँच की सुविधा...

ब्लू डार्ट ने 300 से अधिक पिन-कोड तक सीधी पहुँच की सुविधा के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया

30 views
0
Google search engine

कंपनी बेहतर कनेक्टिविटी के लिए देश भर में जमीनी स्तर पर अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रही है
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/दक्षिण एशिया में एक्सप्रेस एयर एवं इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेवाएँ प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी, ब्लू डार्ट ने भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए 300 से अधिक पिन कोड तक अपनी सीधी पहुँच का विस्तार किया है, जिसकी थीम ‘विकसित भारत’ है। यह विस्तार कंपनी की डायरेक्ट कवरेज की क्षमता में शानदार प्रगति को दर्शाता है। अब अलग-अलग तरह के बिजनेस इन अतिरिक्त पिन कोडों से ब्लू डार्ट की कनेक्टिविटी का लाभ उठाकर तेज़, सुरक्षित और अधिक किफायती सेवाओं की मदद से अपनी सप्लाई को और भी बेहतर बना सकते हैं। ग्राहकों को भी पहले से कम समय में ट्रांज़िट, विश्वसनीयता और एक बड़े नेटवर्क तक एक्सेस का फायदा मिलेगा।
मौजूदा प्रगति के बारे में बताते हुए, ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर, बॅलफर मैनुअल ने कहा, “पहले से ज्यादा पिन कोडों तक सीधी पहुँच की सुविधा के साथ हम अपनी एक्सेसिबिलिटी को बढ़ा रहे हैं, साथ ही हम एसएमएस और एमएसएमसी को देश-विदेश के बाजारों से जुड़कर अपने बिजनेस का विस्तार करने में सक्षम बना रहे हैं। यह भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम की भावना के अनुरूप है। साथ ही इससे यह बात भी जाहिर होती है कि हम विकास, अपने कार्यों में उत्कृष्टता और ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने के अपने इरादे पर अटल हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है।”
ब्लू डार्ट देश भर में 56,000 से ज्यादा स्थानों पर सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से एक्सप्रेस डिलीवरी सेवाओं का एक बड़ा सर्विस नेटवर्क उपलब्ध कराता है। ब्लू डार्ट ने सीधी पहुँच के अपने दायरे को बढ़ाया है, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा भौगोलिक क्षेत्रों से सीधे जुड़कर और बिजनेस की प्रगति को सुविधाजनक बनाकर अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए कंपनी का संकल्प और मजबूत हुआ है। कंपनी के मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात की जाए, तो इसमें 8 बोइंग एयरक्राफ्ट का फ्लीट, 480 से ज्यादा ई-व्हीकल सहित 33,000 से अधिक ज़मीनी वाहन तथा देश भर में 2,253 फैसिलिटी शामिल हैं, जो तेज़ एवं सुरक्षित डिलीवरी की गारंटी देती हैं। डीएचएल ग्रुप के डीएचएल ई-कॉमर्स सॉल्यूशंस डिवीजन का हिस्सा होने के नाते, ब्लू डार्ट दुनिया के सबसे बड़े एक्सप्रेस एवं ग्राउंड नेटवर्क का लाभ उठाकर दुनिया भर के 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराता है।
ब्लू डार्ट की सेवाओं का दायरा काफी बड़ा है, और यह कंपनी एसएमएस तथा एमएसएमसीएस को लॉजिस्टिक्स से संबंधित जरूरी सहायता प्रदान करती है, ताकि वे भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकें और बेहद दूर-दराज के इलाकों तक सीधी पहुँच बना सकें। ब्लू डार्ट छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस की कामकाजी क्षमता को बढ़ाकर, उन्हें बाजारों में दूसरों के मुकाबले आगे रहने और कामयाब होने में सक्षम बनाता है। कंपनी ई-कॉमर्स, फार्मास्यूटिकल्स एवं मेडिकल डिवाइस, बीएफएसआई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ऑटोमोटिव सहित अलग-अलग क्षेत्रों में बिजनेस करने वाली कंपनियों के कामकाज को सुविधाजनक बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here