Home एजुकेशन भिवाड़ी के कुशाग्र फिजिक्स वाला के ऑनलाइन अध्ययन से बने सीए (CA)...

भिवाड़ी के कुशाग्र फिजिक्स वाला के ऑनलाइन अध्ययन से बने सीए (CA) इंटर टॉपर

116 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत का प्रमुख एड-टेक प्लेटफार्म, फिजिक्स वाला (PW) ने मई 2024 की सीए (CA) इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विद्यार्थी, कुशाग्र रॉय, मूल रूप से सिवान, बिहार से हैं और अभी भिवाड़ी, राजस्थान में रहते हैं। हरियाणा से रोहन गुप्ता ने रैंक -30 (AIR-30) हासिल कि, सीलमपुर से अरमान खान ने रैंक -48 (AIR-48), और महाराष्ट्र से जय संजीव करोशी ने रैंक -49 (AIR-49) प्राप्त कि; पीडब्ल्यू की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययन करके।

फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ, आलख पांडेय ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा भारत में शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाना रहा है। हम मानते हैं कि किसी को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए मोटी फीस नहीं देनी चाहिए। हाल के परिणामों में एनडीए (NDA), नीट (NEET), गेट (GATE) और अब सीए (CA)  में, जहाँ छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक और यहाँ तक कि रैंक 1 (AIR 1) भी केवल ऑनलाइन मोड से हासिल किया है।

जिनके पिता स्वयं सीए (CA)  बनने की आशा रखते हैं और आज भी इस परीक्षा को पास करने का सपना देखते हैं; कुशाग्र ने पीडब्लू (PW) के सीए (CA)  इंटरमीडिएट उदेश रेगुलर (G1+G2) मई 2024 बैच का हिस्सा बनकर, ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से इस परीक्षा की तैयारी की; यह उनका पहला प्रयास था; उन्होंने सफलतापूर्वक फाउंडेशन स्तर पार किया, जिसकी तैयारी उन्होंने सीए (CA)  वाला, पीडब्लू (PW)  के सीए (CA)   वर्टिकल की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से की थी।

अपने पिता के सपने को पूरा करने और उनके निरंतर समर्थन से कुशाग्र को सबसे बड़ी प्रेरणा मिली। 2015 में उनकी माँ, स्वर्गीय श्रीमती प्रेमशिला रॉय की दुखद मृत्यु के बाद, कुशाग्र के पिता ने अकेले ही कुशाग्र और उनके बड़े भाई, कुशल कुमार रॉय की परवरिश की; घर के कामकाज संभालते हुए और पूरे परिवार की वित्तीय सहायता करते हुए।

अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कुशाग्र ने कहा, “मैंने इस साल की सीए (CA)  इंटर परीक्षा के लिए घर पर ही फिजिक्स वाला की ऑनलाइन कक्षाओं के साथ तैयारी की। मेरा लक्ष्य था कि मैं जितना हो सके उतनी तैयारी करूँ और परीक्षा के लिए सिद्ध रहूँ। मेरे पिता की निरंतर प्रेरणा और पीडब्लू (PW)   की कक्षाओं ने मुझे एकीकृत दृष्टिकोण प्रदान किया जिससे मेरा अभ्यास और आत्मविश्वास बढ़ा। सीए (CA) फाउंडेशन के लिए भी, मैंने पीडब्लू (PW)   की ऑनलाइन कक्षाओं से पढ़ाई की और इससे मुझे 400 में से 336 अंक मिले। और आज, मैं गर्व से कह सकता हूँ कि केवल ऑनलाइन शिक्षा से भी आप रैंक 1 (AIR 1) प्राप्त कर सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here