Home Bollywood ‘120 बहादुर’ टीजर रिलीज से पहले फरहान अख्तर करेंगे जोधपुर दौरा, मेजर...

‘120 बहादुर’ टीजर रिलीज से पहले फरहान अख्तर करेंगे जोधपुर दौरा, मेजर शैतान सिंह को देंगे श्रद्धांजलि!

35 views
0
Google search engine

फरहान अख्तर ‘120 बहादुर’ टीज़र रिलीज से पहले पहुंचेंगे जोधपुर, मेजर शैतान सिंह की वीरता को करेंगे नमन

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/फरहान अख्तर की आने वाली वॉर फिल्म 120 बहादुर दर्शकों को रेजांग ला की कठिन वादियों में लेकर जाएगी, जो भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे बहादुर लेकिन कम जानें जाने वाले किस्सों में से एक है। 1962 भारत-चीन युद्ध के दौरान हुए ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर बनी इस फिल्म में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने 16,000 फीट की ऊंचाई पर पूरी चीनी बटालियन का मुकाबला किया था। फिल्म का टीज़र 2 अगस्त को रिलीज होगा।

फरहान अख्तर जल्द ही जोधपुर जाएंगे, जहां वे बहादुर सैनिक मेजर शैतान सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। यह दौरा उनकी आने वाली फिल्म 120 बहादुर के टीज़र लॉन्च से पहले हो रहा है, जो 2 अगस्त में आएगा। मेजर शैतान सिंह ने देश के लिए जो साहस दिखाया, उसे याद करने और सम्मान देने के लिए यह एक खास मौका होगा। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में लड़े सैनिकों की सच्ची और भावुक कहानियां दिखाएगी, और फरहान की यह यात्रा उस जुड़ाव को और मजबूत बनाती है।

120 बहादुर का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैपी स्टूडियोज) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here