
दिव्यराष्ट्र के लिए टैरो पूजा वर्मा, टैरो कार्ड रीडर और न्यूमरोलॉजिस्ट
23 जनवरी 2026, बसंत पंचमी का पावन पर्व भारतीय संस्कृति में ज्ञान, विद्या, संगीत और सृजन का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि के आरंभ में जब चारों ओर अज्ञान और अंधकार व्याप्त था, तब ब्रह्मा जी ने मानव को ज्ञान का प्रकाश देने के लिए माँ सरस्वती को प्रकट किया। माँ सरस्वती के अवतरण से संसार में बुद्धि, विवेक, कला, संगीत और सृजन का विस्तार हुआ। यही कारण है कि माघ शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है।
माँ सरस्वती को श्वेत वस्त्रधारी, वीणा वादिनी और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। वे न केवल विद्या प्रदान करती हैं, बल्कि मन की शुद्धता, वाणी की मधुरता और विचारों की स्पष्टता भी देती हैं। बसंत पंचमी का दिन विशेष रूप से विद्यार्थियों, शिक्षकों, कलाकारों, लेखकों और ज्ञान की साधना करने वालों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
इस दिन का पहला और सबसे महत्वपूर्ण उपाय है माँ सरस्वती की विधिवत पूजा। बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि पीला रंग बसंत ऋतु, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है। पूजा के समय माँ सरस्वती को पीले फूल, केसर और हल्दी अर्पित करना विशेष फलदायी माना जाता है।
इस दिन अपनी किताबें, कॉपियाँ, कलम या लैपटॉप माँ सरस्वती के चरणों में रखना एक सुंदर परंपरा है, जो यह दर्शाती है कि हम अपने ज्ञान और कौशल को देवी को समर्पित करते हैं। साथ ही, इस दिन नकारात्मक सोच, कठोर वाणी और गलत शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए। ऐसा करने से एकाग्रता बढ़ती है, बुद्धि प्रखर होती है और परीक्षा व कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
बसंत पंचमी पर पीली वस्तुओं का दान करना भी अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। पीले चावल, पीली मिठाइयाँ, लड्डू या पीले वस्त्र दान करना विशेष शुभ होता है। मान्यता है कि इस दिन किसी विद्यार्थी की सहायता करना जीवन में नए अवसर, सम्मान और निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है।
बसंत पंचमी हमें यह संदेश देती है कि ज्ञान ही सबसे बड़ा धन है और सच्ची साधना वही है जो समाज और स्वयं के कल्याण का मार्ग खोले।






