
दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (“Axis Max Life” / “Company”) ने एक्सिस मैक्स लाइफ मोबाइल एप लॉन्च करने की घोषणा की है। इस एप को लाइफ इंश्योरेंस मैनेजमेंट आसान बनाने और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है। एप में एक वेलनेस बेनिफिट की पेशकश भी की गई है, जिससे हॉलिस्टिक वेलनेस को बढ़ावा मिलेगा। यह एप एंड्रॉयड एवं आईओएस डिवाइस, दोनों के लिए उपलब्ध है।उल्लेखनीय है कि एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
नए एप के साथ एक्सिस मैक्स लाइफ की डिजिटल ऑफरिंग्स को विस्तार मिलेगाऔर एक ऐसा वन-स्टॉप एक्सपीरियंस मिलेगा, जिससे ग्राहकों की सहूलियत एवं जुड़ाव बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एक्सिस मैक्स लाइफ के सीनियर डायरेक्टर एवं चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर मनु लावण्या ने कहा, ‘एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में हमारे सभी कार्यों की प्रेरणा हमारे ग्राहकों पर केंद्रित दृष्टिकोण से मिलती है — चाहे वह सतत विकास और मूल्य प्रदान करना हो या फिर अधिक स्मार्ट और मानवीय अनुभवों का निर्माण करना हो। एक्सिस मैक्स लाइफ एप इस सफर में एक बड़ा कदम है, जिसमें पॉलिसी सर्विसेज को वेलनेस बेनिफिट के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जिससे सुगम और व्यापक अनुभव मिलता है। एआई, इंटेलिजेंट संकेतों और डू-इट-योरसेल्फ (DIY) यात्रा के माध्यम से हम ग्राहकों को सशक्त बना रहे हैं, उनसे जुड़ाव को और मजबूत कर रहे हैं और जीवन बीमा को सुरक्षा, देखभाल और रोज़मर्रा के मूल्यों के एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में फिर से परिभाषित कर रहे हैं। ग्राहकों की जागरूकता एवं उम्मीदें बढ़ रही हैं और ऐसे में हम जनरेटिव एआई और कस्टमर डाटा एनालिटिक्स का लाभ लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि उनकी बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सके।’
एप में एक वेलनेस बेनिफिट की पेशकश भी की गई है। इसके माध्यम से कॉम्प्लिमेंटरी हेल्थ एसेसमेंट, एनुअल चेक-अप, 24 घंटे सपोर्ट और पर्सनलाइज्ड वेलनेस प्लान्स मिलेंगे। ग्राहक अपने स्टेप ट्रैक कर सकेंगे, फिटनेस चैलेंज में हिस्सा ले सकेंगे और डॉक्टर कंसल्टेशन, दवाओं एवं लैब टेस्ट पर छूट का लाभ भी ले सकेंगे।