Home न्यूज़ अविनाश त्रिपाठी कांस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे

अविनाश त्रिपाठी कांस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे

0

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ प्रख्यात लेखक , कवि , गीतकार ,फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल ‘कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
13 से 22 मई, 2025 तक चलने वाले मशहूर कांस फिल्म फेस्टिवल में अविनाश मुख्यतः अफ्रीका के फिल्मकार, निर्देशक और राइटर को एड्रेस करेंगे। अविनाश भातीय फिल्म इंडस्ट्री और अफ्रीका के 60 देशो के बीच में सिनेमा को लेकर, किस तरह के सहयोग की संभावना हो सकती है, इस पर भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।. नाइजीरिया, अफ्रीका का प्रमुख फिल्म निर्माण करने वाला देश है, जो विश्व में नॉलीवूड के नाम से विख्यात है, और बॉलीवुड, दोनों के बीच में सिनेमा के लेकर क्या क्या सहयोग हो सकता है, इस पर भी अविनाश ,अफ्रीकन फिल्म उद्योग के प्रमुख हस्तियों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा अविनाश , भारतीय स्टोरी टेलिंग पर भी विशेष व्याख्यान देंगे। बॉलीवुड में ख़ास तरह से कहानी कहने की परंपरा है जिसे विश्व के बहुत से देश और दर्शक, ख़ासा पसंद करते है।. इसी कला पर अविनाश जो खुद के स्क्रीन राइटर है, अफ़्रीकी देश के फिल्मकारों को सम्बोधित करेंगे. गौरतलब है कि कांस ,हर साल, विश्व के प्रसिद्द सिनेमा हस्तियों को अपने यहाँ 10 दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित करता है। पूरे विश्व के फिल्मकार, अभिनेता, अभिनेत्री सहित सभी फिल्म से जुड़े लोग, कांस के रेड कारपेट पर चलने के लिए लालायित रहते हैं.

अविनाश अपने तरह के ख़ास लेखन, कहानी कहने की कला, और शार्ट फिल्मो के लिए मशहूर है. अविनाश ने भारत में सर्वाधिक शार्ट फिल्म , लगभग 750 फिल्मो का निर्माण और निर्देशन किया है।अविनाश प्रसिद्द फिल्म क्रिटिक और सिनेमा इतिहासकार भी है जो सभी प्रमुख टीवी चैनल पर सिनेमा विषयो पर डिबेट करते दिखाई देते है. साथ ही साथ अविनाश कवि और गीतकार भी है. अविनाश के लिखे गीतों को प्रसिद्द बॉलीवुड गायक, शान, कविता कृष्णमूर्ति, अभिषेक रे, कविता सेठ , अन्वेषा , अनुपमा राग जैसे ने अपनी आवाज़ दी है.
शहर और प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है कि अविनाश को इस बेहद प्रसिद्द फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अविनाश मूलतः राजस्थान के निवासी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version