
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध अवादा फ़ाउंडेशन ने राजस्थान की अंडर-17 और अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (बालिका), बादनूं (बीकानेर) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। फ़ाउंडेशन, जो पिछले लगभग एक वर्ष से टीम को प्रायोजित कर रहा है, अब आगामी दो वर्षों के लिए टीम के समस्त खर्चों का वहन करेगा।
इस समझौते के तहत, अवादा फ़ाउंडेशन खिलाड़ियों के खाने-पीने, परिवहन, खेल सामग्री और अन्य सभी आवश्यक खर्चों की ज़िम्मेदारी लेगा, जिससे इन प्रतिभाशाली बालिकाओं को बिना किसी आर्थिक चिंता के अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।
यह समझौता अवादा फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर और स्कूल की प्रबंधन समिति के बीच साइन किया गया है। खिलाड़ियों के भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, इसमें खिलाड़ियों के माता-पिता के भी हस्ताक्षर शामिल किए गए हैं।
अवादा ग्रुप के चेयरमैन श्री विनीत मित्तल ने कहा, “हमारी महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर दिखा दिया कि मौका मिलने पर बेटियाँ कुछ भी कर सकती हैं।हम भी इसी सोच के साथ पूरे देश में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं साथ दे रहे हैं, ताकि वे भी चैंपियन बन सकें और दूसरों को प्रेरित कर सकें।”
अवादा फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर ने कहा, “हमारा मानना है कि खेल सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली माध्यम है। महात्मा गांधी स्कूल की इन बालिकाओं ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस साझेदारी के माध्यम से, हम उनकी क्षमता को साकार करने और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर राजस्थान का नाम रोशन करने में उनका साथ देने के लिए उत्साहित हैं।”
अवादा फ़ाउंडेशन, पिछले एक वर्ष से इन खिलाड़ियों को प्रायोजित करने के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन भी कर रहा है।इन टीमों ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जूनियर (U-17) टीम राज्य विजेता बनकर जनवरी 2026 में तेलंगाना में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में खेलेगी। वहीं, सीनियर (U-19) टीम राज्य स्तर पर रनर-अप रही है और जनवरी 2026 में शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेगी।
यह साझेदारी ग्रामीण क्षेत्र की इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, जो उन्हें खेल के क्षेत्र में एक उज्जवल भविष्य बनाने में मदद करेगी और राजस्थान के खेल परिदृश्य को मजबूत करेगी।



