Home Finance एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी से की साझेदारी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी से की साझेदारी

67 views
0
Google search engine

पूरे भारत में जीवन बीमा की पहुंच बढ़ाने की पहल

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ के राष्ट्रीय लक्ष्य का समर्थन करता है, जिसका उद्देश्य देश की वंचित आबादी तक बीमा की पहुंच और वित्तीय सुरक्षा को गहराई से बढ़ाना है।

इस समझौते के तहत, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अब एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की पूरी शृंखला वितरित करेगा — जिसमें टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट योजनाएं, सम्पूर्ण जीवन बीमा, पेंशन और वार्षिकी योजनाएं, और बच्चों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं। ये सेवाएं एयू एसएफबी के 2,456 से अधिक बैंकिंग टचपॉइंट्स के माध्यम से देश के 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध होंगी, जिससे एलआईसी की पहुंच ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक और सशक्त होगी।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल ने कहा, “यह रणनीतिक साझेदारी दो ऐसे संस्थानों को साथ लाती है जो वंचित और वित्तीय सेवाओं तक कम पहुंच वाले लोगों को समावेशी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी वितरण क्षमता और एलआईसी के भरोसेमंद बीमा उत्पादों के साथ मिलकर हम भारत के हर कोने में ग्राहकों को व्यापक सुरक्षा और रिटायरमेंट समाधान प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं, और समग्र बैंकिंग अनुभव को और समृद्ध बनाना चाहते हैं।”

यह साझेदारी एयू एसएफबी की स्थिति को एक संपूर्ण वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में और मजबूत करती है, जो बैंकिंग, सुरक्षा और दीर्घकालिक वित्तीय योजना को एक ही मंच पर एकीकृत करती है। वहीं, एलआईसी के लिए यह कदम विश्वसनीय और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग साझेदारों के माध्यम से बीमा पहुंच बढ़ाने की एक रणनीतिक पहल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here