दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने देश के प्रमुख रणनीतिक स्थानों पर स्थित शाखाओं को समर्पित बिजनेस बैंकिंग ब्रांच में परिवर्तित कर दिया है, जिनमें जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया (वीकेआई) की शाखा भी शामिल है। यह पहल भारत के विनिर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों में लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) और सेवा-आधारित कंपनियों की वृद्धि को सक्षम बनाने पर बैंक के फोकस को और मजबूत करती है।
जयपुर के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक, वीकेआई में इंजीनियरिंग कंपनियां, विनिर्माण इकाइयां और व्यापारिक उद्यम शामिल हैं, जो एयू के गहरे संबंधों और डिजिटल दक्षता पर आधारित बिज़नेस-केंद्रित बैंकिंग मॉडल के लिए एक उपयुक्त स्थान है।
विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया (वीकेआई) शाखा का उद्घाटन राजस्थान सरकार के व्यय वित्त विभाग के सचिव श्री नवीन जैन, वीकेआई एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री जगदीश सोनी, मंगला सरिया ग्रुप के प्रमुख श्री सीताराम अग्रवाल और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। वीकेआई जयपुर के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है, जिसमें विविध प्रकार की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, इंजीनियरिंग फर्म और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं।
यह शाखा व्यापक बिजनेस बैंकिंग सेवाओं के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में डिजाइन की गई है, जो ऋण, क्रेडिट लाइन, बिजनेस खाते, व्यापार सेवाएं, भुगतान और कलेक्शन सेवाएं, निवेश सलाह, पेरोल और वेंडर प्रबंधन जैसी सुविधाओं के साथ तेज और कुशल वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करेगी। बैंक के डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर्स प्रत्येक ग्राहक को व्यक्तिगत सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे व्यापार की वृद्धि और विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
एयू एसएफबी की बिजनेस बैंकिंग शाखाओं की प्रमुख सेवाएं:
● चालू खाते (Current Accounts)
● भुगतान और कलेक्शन सॉल्यूशंस
● व्यापार और विदेशी मुद्रा (Forex) समाधान
● व्यवसाय ऋण और कार्यशील पूंजी वित्त (Working Capital Finance)
● डिजिटल बैंकिंग
● सप्लाई चेन और वेंडर फाइनेंसिंग
● रिलेशनशिप मैनेजमेंट और परामर्श सेवाएं
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल ने कहा, “विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में हमारी बिज़नेस बैंकिंग शाखा की शुरुआत के साथ हम राजस्थान के औद्योगिक केंद्र में अपनी जड़ें और गहरी कर रहे हैं। वीकेआई विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस एंटरप्राइजेस का घर है और एयू इनके विकास में सहयोग करने के लिए कस्टमाइज्ड वित्तीय समाधान, मजबूत रिलेशनशिप बैंकिंग और डिजिटल सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
2,505 से अधिक बैंकिंग टचपॉइंट्स के साथ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक राजस्थान में अपनी उपस्थिति लगातार बढ़ा रहा है और समावेशी, लचीले तथा व्यवसाय-केंद्रित बैंकिंग समाधान प्रदान कर रहा है।