Home बिजनेस एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निर्मित कक्षाओं का उद्घाटन किया

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निर्मित कक्षाओं का उद्घाटन किया

61 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस दिशा में एयू एसएफबी ने किशनपुरा, मोजमाबाद, दूदू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपनी सीएसआर पहल के अंतर्गत दो नई कक्षाओं का निर्माण कराया है।

इन नव-निर्मित कक्षाओं का उद्घाटन राजस्थान सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा द्वारा किया गया। यह पहल राजस्थान सरकार और एयू एसएफबी के बीच ग्रामीण शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक साझेदारी का प्रतीक है, ताकि विद्यार्थियों को औपचारिक और सुरक्षित शिक्षण स्थान उपलब्ध कराए जा सकें।

किशनपुरा क्षेत्र में शिक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे की भारी कमी है और कक्षाओं की संख्या अपर्याप्त है। इन नई कक्षाओं के निर्माण से छात्रों को एक संरचित, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि, उपस्थिति और शैक्षणिक प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार होगा।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री संजय अग्रवाल ने कहा, “गांव के क्षेत्र में इन कक्षाओं के निर्माण में हमारा योगदान उभरती हुई पीढ़ी को सशक्त बनाने और ज्ञान-आधारित समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रयास है। यह पहल ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना के अनुरूप है, जिसमें ऐसे सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण स्थलों का निर्माण छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा।”

एयू एसएफबी अपनी शैक्षणिक सीएसआर पहलों के तहत शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने हेतु स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने, साथ ही वंचित क्षेत्रों में विद्यार्थियों को कॉपियाँ, यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यक अध्ययन सामग्री प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here