Home न्यूज़ एयू जयपुर मैराथन टीम ने केक काटकर मनाया 297वां जयपुर फाउंडेशन डे

एयू जयपुर मैराथन टीम ने केक काटकर मनाया 297वां जयपुर फाउंडेशन डे

45 views
0
Google search engine

जयपुर: दिव्यराष्ट्र/वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था की पहल पर एयू जयपुर मैराथन टीम की ओर से जयपुर फाउंडेशन डे के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। गुलाबी नगरी के वैभव को जाहिर करने वाले इस उत्सव में बड़ी संख्या में जयपुर वासियों ने हिस्सा लिया। जयपुर के 297वें स्थापना दिवस का जश्न धूमधाम से राजस्थानी गीतों की धुन पर केक काटकर मनाया गया व सभी को बधाई दी गयी। समारोह में ग्रेटर जयपुर उप महापौर पुनीत कर्णावट और जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पार्षद दिनेश गौड़, मिस राजस्थान आयोजक योगेश मिश्रा, जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट दीपक शर्मा, डायरेक्टर, मोनिका चौधरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुशील कुलहरी, सिडार्ट एनजीओ की चेयरपर्सन प्रमिला संजय, एयू बैंक से कुमार गौरव सक्सेना, एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, प्रिया मिश्रा समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। सुशील कुलहरी ने जयपुर और अपना जन्मदिन अच्छी सेहत का संदेश देते हुए मनाया। उन्होंने परिवार संग शहर की 42 किलोमीटर परिधि को रनिंग करते हुए कवर किया।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर आयोजित समारोह ने सभी को एक सूत्र में बांधा और जयपुर के सांस्कृतिक गौरव को प्रदर्शित किया। एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि हर साल एयू जयपुर मैराथन जयपुर स्थापना दिवस मनाती है ताकि शहर और उसके लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जा सके। यह वार्षिक उत्सव जयपुर के प्रति स्नेह, इसकी विरासत और समुदाय के प्रति सम्मान जताने और हमारे स्टेकहोल्डर्स और प्रशासन से हमें मिलने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद स्वरूप आयोजित किया जाता रहा है। एयू जयपुर मैराथन शहरवासियों के स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपमहापौर पुनित कर्णावट ने कहा कि जयपुर ऐसा जीवंत शहर है जिसमें विरासत के साथ-साथ आधुनिकता भी है। भविष्य में हम जयपुर को और विकसित और सुदृढ़ होते हुए देखेंगे। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जयपुर की कला, संस्कृति, साहित्य, स्थापत्य, उत्साह, आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना गुलाबी नगरी को अनोखा बनाता है। अपनी विरासत को सहेजते हुए विकास के नए कीर्तिमान कैसे स्थापित किए जा सकते हैं यह जयपुर ने दुनिया को दिखाया है।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर की स्थापना दिवस का उत्सव हर जयपुरवासी के दिल में व्याप्त हर्ष को जाहिर करता है। हम सभी का यही प्रयास रहेगा कि जयपुर के सौंदर्य और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here