जयपुर: सामुदायिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी), एयू एसएफबी ने आज कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में बैंक द्वारा स्थापित एक अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। यह पहल शहर के निवासियों के लिए हेल्थकेयर (स्वास्थ्य सेवा) पहुंच बढ़ाने की बैंक की प्रतिबद्धता को दिखाती है।
एयू एसएफबी की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत शुरू की गई यह सुविधा उस क्षेत्र के मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस सेवाएं प्रदान करेगी, जिससे खर्च बचेगा और साथ ही डायलिसिस के लिए कहीं आने जाने में लगने वाला समय भी बचेगा। डायलिसिस केयर के सुचारू प्रावधान को सुविधाजनक बनाने के लिए बैंक ने सरकार और हेल्थकेयर अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया है। एयू एसएफबी ने जरूरी बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) और सिविल वर्क सहित डायलिसिस सुविधा के परिचालन के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था की है जिसमें शामिल है मेडिकल टीम के प्रशिक्षण की सुविधा, साथ ही डायलिसिस बेड के साथ दो हेमोडायलिसिस मशीनें, बाइफैसिक डिफाइब्रिलेटर, 250 एलपीएच डबल स्टेज आरओ वाटर प्लांट और यूनिट के लिए दो एयर कंडीशनर सहित जरूरी उपकरणों की व्यवस्था।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल, के साथ ही श्री योगेश डागर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कोटपूतली-बहरोड़; मास्टरजी सुल्तान राम, हेड-स्वदेश बैंकिंग, एयू एसएफबी; सौरभ तांबी, ईवीपी – मार्केटिंग और सीएसआर, एयू एसएफबी और डॉ. सुमन कुमार यादव, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल, कोटपूतली भी मौजूद थे।
यह पहल कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के समर्पण और इसके द्वारा सेवा प्रदान करने वाले समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालने के मिशन के अनुरूप है।