Home बिजनेस एशियन पेंट्स ‘नियो भारत’ ने प्रगति के रंग दिखाने के लिए कदम...

एशियन पेंट्स ‘नियो भारत’ ने प्रगति के रंग दिखाने के लिए कदम बढ़ाया

94 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: एशियन पेंट्स नियोभारत ने ग्रामीण भारत के ‘प्रगति के रंग’ दिखाने के लिए यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ साझेदारी की है। अग्रणी पेंट और डेकोर ब्रांड एशियन पेंट्स, जो भारत भर में घरों और जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, की ओर से गर्व से पेश है ‘प्रगति के रंग’, एक ऐसी कंटेंट सीरीज़ जो एशियन पेंट्स के नियोभारत लेटेक्स पेंट द्वारा शामिल की गई प्रगति की भावना को कैप्चर करती है। यह सीरीज़ यूट्यूब क्रिएटर्स और छोटे शहरों के व्यक्तियों की प्रेरक कहानियों की सराहना करती है और इसमें एक सुनहरे भविष्य की ओर उनकी इस बदलाव यात्रा को दिखाया जा रहा है। ‘प्रगति के रंग’ सिर्फ व्यक्तिगत विकास को ही नहीं दिखाती है बल्कि यह ग्रामीण भारत में नियोभारत लेटेक्स पेंट के प्रभाव को भी दिखाती है। एशियन पेंट्स का लक्ष्य इन दूरदर्शी कहानियों की मदद से ग्रामीण भारत के समुदायों की कहानियाँ दिखाकर ग्रामीण ऑडियंस से जुड़ना है और इस बात पर ध्यान दिलाना है कि ये समुदाय देश की प्रगति में कैसे योगदान देते हैं।

एशियन पेंट्स के ‘प्रगति के रंग’ में चार यूट्यूब क्रिएटर्स की प्रेरक कहानियाँ हैं, जो भले ही छोटे शहरों से आते हैं, फिर भी अपनी प्रेरणादायक कहानियों और कंटेंट की मदद से सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। इस सीरीज़ में सोनीपत के एक फिटनेस क्रिएटर और राष्ट्रीय क्रिएटर पुरस्कार विजेता अंकित बैयानपुरिया को दिखाया गया है, जो नियोभारत लेटेक्स पेंट्स के साथ मिलकर एक स्थानीय अखाड़े को फिर से एक नया रूप देकर इसकी दीवारों को युवा पहलवानों के सपनों को दिखाने वाले ग्राफ़िक आर्टवर्क से भर रहे हैं। दूसरे एपिसोड में जामताड़ा के ट्रक ड्राइवर और यूट्यूब स्टार राजेश रवानी को दिखाया गया है, जो NH-33केएक पसंदीदा ढाबे में बदलाव लातेहैं। यह ढाबा, जो आराम करने के लिए है, अब इसकी दीवारों पर ऐसे ग्राफिक आर्टवर्क लगे हुए हैं जो भारत की प्रगति में ट्रक ड्राइवरों की महत्वपूर्ण भूमिका का आदर करते हैं।

एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ श्री अमित सिंगले ने कहा है कि, “एशियन पेंट्स में, हम संपूर्ण भारत के विकास और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मूल्य-प्रस्ताव एशियन पेंट्स नियोभारत, उन लाखों भारतीयों के लिए एक सराहना है जो बेहतर जीवन की तलाश में हैं। नियोभारत के साथ हमने अपना दायरा और अधिक बढ़ाया है और कैटेगिरी को और अधिक लोगों की पसंद के अनुसार बनाया है। हमारी नई कंटेंट सीरीज़, ‘एशियन पेंट्स प्रगति के रंग’ छोटे शहरों के उन व्यक्तियों के प्रेरक सफर को खास तरीके से दिखाती है जो अपने भविष्य को आकार दे रहे हैं और भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। यह विज़न नियोभारत से बहुत हद तक जुड़ा हुआ है, हमारा लेटेक्स पेंट  घरों और जगहों को सुंदर बनाने के लिए एक किफायती समाधान पेश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन दमदार कहानियों की मदद से, हम भारत की इन प्रेरक कहानियों को जीवंत करके आकांक्षाओं को जगाने की उम्मीद करते हैं। हमारा लक्ष्य हर जगह को प्रगति का प्रतीक बनाना है तथा देश भर के लोगों और समुदायों को सशक्त बनाना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here