Home बिजनेस एशियन पेंट्स ने शुरू की नई डियो सीरीज ‘सोचा भी नहीं...

एशियन पेंट्स ने शुरू की नई डियो सीरीज ‘सोचा भी नहीं होगा’

35 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत में घर की सौंदर्यात्मक सजावट का अग्रणी नाम, एशियन पेंट्स ने अपनी नवीनतम कॉर्पोरेट फिल्म ‘सोचा भी नहीं होगा’ लॉन्च की है, जोएक सुंदर घर की डिजाइनिंग के दौरान आने वाली रचनात्मकता और संभावनाओं को प्रदर्शित करती है।यह वीडियो सीरीज़ रंगों, सजावट और घर में बदलाव के विचारों को एक नया नजरिया देती है।

कॉर्पोरेट डिजिटल सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगले ने कहा“आठ दशकों से अधिक के सफर में, हमने निरंतर खुद को बेहतर बनाया है और नए विचारों के साथ लोगों के घरों के भरोसेमंद साथी बने हुए हैं।‘सोचा भी नहीं होगा’ के साथ, हम पेंटिंग के कार्यात्मक पहलुओं से परे जाकर लोगों में कल्पनाशीलता को जगा रहे है। यह सीरीज़ सभी को प्रेरित करती है कि वे अपने घर को आत्म-अभिव्यक्ति के मंच के रूप में देखें—जहां रंग, बनावट और डिज़ाइन रोमांचक तरीकों से एक साथ आते हैं।

‘हर घर कुछ कहता है’ के विश्वास के साथ, हम लोगों को ऐसे घर बनाने में सहायता करना चाहते हैं जो उनकी व्यक्तिगत पहचान को दर्शाएं और एक अनूठी कहानी सुनाएं। इसके साथ ही, हम सभी को इस खूबसूरत बदलाव की यात्रा में हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

हाल ही में लॉन्च किए गए एशियन पेंट्स ऐप की मदद से यह प्रक्रिया न केवल आसान और आनंददायक बन जाती है, बल्कि नए और अप्रत्याशित विचारों से भी भरपूर होती है।

वीडियो सीरीज़ में दिखाया गया है कि एशियन पेंट्स तब घर के मालिकों को हर कदम पर सहायता देता है, और हाइपर-पर्सनलाइज्ड समाधान देते हुए भरोसेमंद सहयोगी बनता है, जब वेअसमंजस में होते हैं।

यह ब्रांड के विजन पर आधारित है कि घर पर विज़िट, ऑनलाइन सपोर्ट या स्टोर में विशेषज्ञ की सलाह से लोगों के जीवन में आनंद लाया जाए, ताकि प्रत्येक घर अपनी अनूठी कहानी बता सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here