Home एंटरटेनमेंट अश्विन महाराज का नया रोमांटिक गाना ‘बारिश’ रिलीज़

अश्विन महाराज का नया रोमांटिक गाना ‘बारिश’ रिलीज़

336 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ अश्विन महाराज ने अपना नया रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ‘बारिश’ रिलीज़ कर दिया है। इस गाने में प्रिशा रोड्रिग्स नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरत अदाओं और सादगी से सभी का दिल जीत लिया है।

इस गाने का निर्देशन और निर्माण खुद अश्विन महाराज ने किया है। गाने में संगीत और बोल डीजे मोरे ने दिए हैं, जबकि इसे अपनी प्यारी आवाज़ दी है नितिन वॉक्स ने। वीडियो का संपादन और डीआई सगीर चुडेशरा ने किया है।

‘बारिश’ की शूटिंग खूबसूरत लोकेशन पर की गई है, जिसमें बारिश के मौसम की ताजगी और रोमांस को बेहद सुंदरता से दिखाया गया है। इस गाने को महाराजा म्यूजिक लेबल पर जारी किया गया है।

यह गाना हर उस इंसान को पसंद आएगा जिसे प्यार और बारिश का एहसास खूबसूरत लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here