Home एंटरटेनमेंट सोनी सब के ‘उफ्फ…ये लव है मुश्किल’ में आशी सिंह के ब्राइडल...

सोनी सब के ‘उफ्फ…ये लव है मुश्किल’ में आशी सिंह के ब्राइडल लुक ने रची परियों जैसी कहानी

60 views
0
Google search engine

पेस्टल ब्राइडल ट्रेंड से ली है प्रेरणा

मुंबई, दिव्यराष्ट्र*: सोनी सब का शो ‘उफ्फ…ये लव है मुश्किल’ अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और जीवंत किरदारों के चलते दर्शकों का दिल जीतता जा रहा है। आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को मिलने वाला है एक बहुप्रतीक्षित पल – कैरी शर्मा (जिस किरदार को आशी सिंह निभा रही हैं) की शादी। इस खास मौके को और भी खास बना रही है आशी सिंह का शानदार ब्राइडल लुक, जो किसी आधुनिक परीकथा से कम नहीं लगता।

पारंपरिक लाल और मरून रंगों को पीछे छोड़ते हुए, आशी के लुक ने बॉलीवुड की ट्रेंडिंग पेस्टल थीम को अपनाया है। ब्लश पिंक और आइवरी के सौम्य शेड्स में सजी, महीन कढ़ाई से सजी यह ड्रेस बेहद शाही और आकर्षक दिखाई दे रही है। इस लुक को परिपूर्ण बनाया गया है भारी चोकर, माथा-पट्टी और नथ जैसे पारंपरिक गहनों से, जो पूरे रूप में एक रॉयल टच जोड़ते हैं। लेयर्ड चूड़ियाँ और सॉफ्ट मेकअप उनके ब्राइडल ग्लो को और निखारते हैं, जिससे उनका पूरा लुक मानो किसी शाही पेस्टल फेयरीटेल से निकला हो। फैंस इस लुक से पहले ही प्रभावित हो चुके हैं और इसकी तुलना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके सेलिब्रिटी ब्राइडल ट्रेंड्स से कर रहे हैं।

अपने इस लुक के बारे में बात करते हुए, आशी सिंह ने कहा, “यह वेडिंग सीक्वेंस मेरे लिए बहुत खास है और इस लहंगे को पहनने को लेकर मैं काफी उत्साहित थी। एक एक्टर के रूप में मैंने कई पारंपरिक लुक्स पहने हैं, लेकिन यह लुक खास था क्योंकि यह बहुत ही ग्रैंड और रॉयल महसूस हुआ। आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और सेटिंग तक, सब कुछ जादुई लग रहा था। मुझे खास तौर पर यह पसंद आया कि पेस्टल टोन कैरी की सौम्य पर्सनालिटी को दर्शाते हैं और कहीं न कहीं मेरे अपने व्यक्तित्व से भी मेल खाते हैं। साथ ही, यह आज के ब्राइडल फैशन ट्रेंड्स से भी पूरी तरह मेल खाता है। ये लुक कुछ ऐसा है जिसे मैं रियल लाइफ में भी जरूर अपनाने के बारे में सोच सकती हूं!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here