Home एजुकेशन अर्शिया सिक्का अध्यक्ष निर्वाचित, सिद्धि न्याति समेत 6 स्टूडेंट बने महासचिव

अर्शिया सिक्का अध्यक्ष निर्वाचित, सिद्धि न्याति समेत 6 स्टूडेंट बने महासचिव

0

– जेकेएलयू छात्रसंघ चुनाव 2024 संपन्न।
– यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहला छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने किया मताधिकार का उपयोग।
– बैलेट पेपर से हुए मतदान।
जयपुर
अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में सत्र 2024 -25 के लिए आयोजित छात्र संघ चुनाव में अर्शिया सिक्का अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई। इसके साथ ही 6 महासचिव के पदों पर भी चुनाव संपन्न हुए। इनमे सिद्धि न्याति कल्चरल, वैभव चौहान टेक्निकल, आदित्य कक्कड़ कैंपस लाइफ, वंशिका सिंह पीआर, दिव्यांश शर्मा स्पोर्ट्स और हिमांगी चतुर्वेदी एकेडमिक अफेयर्स वर्टिकल के लिए महासचिव चुनी गई। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने रिजल्ट की औपचारिक घोषणा की। सोगानी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के इतिहास में बैलेट पेपर पर ये पहला छात्र संघ चुनाव आयोजित किया गया, जिसमे स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न वर्टिकल में महासचिव की नियुक्ति उन वर्टिकल को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। चुनावो से स्टूडेंट्स में सर्वांगीण विकास होता है। सोगानी इस इलेक्शन कैंपेन में सहयोग करने के लिए वीसी धीरज सांघी को धन्यवाद दिया, उन्होंने बताया कि वीसी के मार्गदर्शन एवम उनके अनुभव के लाभ के चलते चुनाव सुगमता से संपन्न हुए। सोगानी ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स ऑफिस की साथी प्रिया कौशिक के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही चुनाव कमिटी के स्टूडेंट्स पूर्णा भाटी, अंशिता कांठेड़, मनन पांडे का चुनाव में सक्रिय योगदान देने पर उनके कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो धीरज सांघी ने नव निर्वाचित स्टूडेंट पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर साल 2024 में आयोजित होने वाले “सबरंग” आयोजन का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version