गंगापुर सिटी-दिव्यराष्ट्र/ जिले के नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत रौंसी मेंजल झूलनी एका दशमी पर तीन मंदिरों से निकलती है प्रमुख य यात्रा। शनिवार को जल झूलनी एकादशी पर्वमनाया गया जिसे क्षेत्र में डोल ग्यारस नाम से भी जाना जाता है पर भगवान् रघुनाथ जी , श्री जी , दाऊजी को ग्रामीणों द्वारा पालकी में बैठाकर भरना तालाब में शाही स्नान करवाकर पुनः मंदिरों में विराजमान करवाया। , इस अवसर पर रघुनाथ जी को गुर्जर और पूर्विया समुदाय के लोग स्नान करवाते हैं और दाऊजी को कस्बा के साथ मीणा और महाजन समुदाय के लोग स्नान करवाते हैं तथा श्री जी को राजपूत समुदाय के लोग स्नान करवाते हैं एवम ग्रामीण तैराक भरना तालाब में कचरा, कांकड़ी , खरबूजा पकड़ का खेल भी खेलते हैं ।इस अवसर पर एडवोकेट रामजीत पटेल, ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष कुंजीलाल मीणा , सरपंच सीताराम मीना , लज्जाराम गुर्जर , पप्पू पटेल , हरदयाल बैसला, गोविंद, केशव पंडित श्याम राजपूत,गंगा सिंह राजपूत , गिरधारी सिंह राजपूत , महेश गुप्ता , गज्जू चौहान , जगदीश महाराज , श्याम शर्मा, रामू मीणा,सहित गांव के प्रमुख पंच पटेल शामिल रहे ।