Home बिजनेस अप्सरा पॉपस्टार पेंसिल्स: हर बच्चे में छिपा स्टार अब आएगा सामने

अप्सरा पॉपस्टार पेंसिल्स: हर बच्चे में छिपा स्टार अब आएगा सामने

29 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ हिंदुस्तान पेंसिल्स का प्रमुख ब्रांड अप्सरा अब अपनी नई रचनात्मक- अप्सरा पॉपस्टार पेंसिल्स को बाज़ार में उतारने जा रहा है लॉन्च, जिसकी घोषणा करते हुए वो बेहद रोमांचित है. आत्मविश्वास बढ़ाने वाली सोच के साथ तैयार की गई ये पेंसिल्स काफ़ी चमकीले रंगों में आती हैं, इन पेंसिल्स का उद्देश्य है बच्चेI को उनके हर काम में सितारों तक पहुंचने की प्रेरणा देना|

पॉपस्टार कलेक्शन में पांच आकर्षक फ्लोरोसेंट रंग हैं| हर पेंसिल बॉक्स मैचिंग रंग के इरेज़र टिप के साथ आता है और सिर्फ़ इतना ही नहीं इस इरेज़र में एक ख़ास बात है, क्योंकि इसके बीच में एक सफेद रंग का स्टार है, जो पूरे इरेज़र से होकर गुज़रता है और ये स्टार हर बच्चे के भीतर के सितारे का प्रतीक है|

ऊर्जा और रचनात्मकता से भरपूर 10 पेंसिल्स के इस सेट के हर पैक के साथ आता है एक फ्लोरोसेंट रंग का शार्पनर|

पॉपस्टार पेंसिल्स मात्र स्टेशनरी नहीं, बल्कि इससे कहीं अधिक हैं| ये उत्साह और प्रोत्साहन का संदेश हैं, जो बच्चों को उनमें छिपी ख़ासियत को अपनाने की प्रेरणा देती हैं और जो कुछ भी उनके मन-मस्तिष्क में है उसमें बेहतरीन करने के लिए प्रेरित करती हैं चाहे स्कूल में हों या खेल के मैदान में, ये पेंसिल्स बच्चों को याद दिलाती हैं कि वे अपनी हर जीवन यात्रा के सितारे हो|

यह रंग-बिरंगा और ऊर्जा से भरपूर अभियान बच्चों में गर्व, सम्मान और उपलब्धि की भावना को जगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिससे हर बच्चा वाक़ई ख़ुद को एक सुपरस्टार की तरह महसूस करेगा| इस लॉन्च के ज़रिए अप्सरा गुणों के साथ रचनात्मकता को जोड़ने के अपने उद्देश्य को जारी रखे हुए है, ताकि अगली पीढ़ी को एक उज्जवल और आत्मविश्वास से भरपूर भविष्य मिले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here