Home न्यूज़ राजस्थान आवासन मंडल के नाम एक और उपलब्धि

राजस्थान आवासन मंडल के नाम एक और उपलब्धि

201 views
0
Google search engine

+एक साथ 2 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
++2 प्रतिष्ठित आईबीसी अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2023-24
+मानसरोवर में एक्सपोजिशन ग्राउंड के साथ फाउंटेन स्क्वायर के लिए ट्रॉफी

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। राजस्थान आवासन मंडल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किए जा रहे बेहतरीन कार्यों को सम्मानित किया गया है।
राजस्थान आवासन मंडल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से 2 प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए गए है।

मंडल को 2 प्रतिष्ठित आईबीसी अवॉर्ड्स*

राजस्थान आवासन मंडल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के 2 प्रतिष्ठित आईबीसी अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2023-24 से सम्मानित किया गया है। आवासन मंडल को मानसरोवर जयपुर में एक्सपोजिशन ग्राउंड के साथ फाउंटेन स्क्वायर के लिए ट्रॉफी मिली है। साथ ही जयपुर के प्रताप नगर में अखिल भारतीय सेवा रेजीडेंसी के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र से राजस्थान आवासन मंडल को सम्मानित किया गया है।

टीम की मेहनत, लगन, ईमानदारी को मिला सम्मान-आयुक्त*

आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में बोर्ड द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए मानेकशॉ कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ये सम्मान दिया गया है। इस खास मौके पर इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि ये आवासन मंडल की पूरी टीम की मेहनत, लगन और ईमानदारी को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी आवासन मंडल की ओर से इसी तरह नई-नई योजनाएं लाई जाती रहेंगी और सरकार की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति को अपना घर देने का संकल्प पूरा किया जाएगा।

गुणवत्ता और समबद्धता का परिणाम-चीफ इंजीनियर
राजस्थान हाउसिंग की ओर से एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रतीक श्रीवास्तव और हंसराज डुपका ने ट्रॉफी प्राप्त की। इस मौके पर चीफ इंजीनियर श्री अमित अग्रवाल ने कहा कि आवासन मंडल की ओर से किए जा रहे आवास निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता पर फोकस किया जाता है। इसी का परिणाम है कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान मिले हैं।

अपने घर का सपना हो पूरा, यही मंडल का मकसद-सचिव*

इस मौके पर आवासन मंडल के सचिव डॉ. अनिल पालीवाल ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को अपना घर देने का जो संकल्प राज्य सरकार का है, उसे पूरा करने के लिए मंडल लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंडल का हर अधिकारी और कर्मचारी अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।

इस सम्मेलन के दौरान एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रतीक श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की गवर्निंग काउंसिल के लिए भी चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here