Home बिजनेस पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी की दिशा में जयपुर ज्वैलरी शो की एक पहल

पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी की दिशा में जयपुर ज्वैलरी शो की एक पहल

93 views
0
Google search engine

जेजेएस-2024 में बूथों की संख्या जितने यानी 1200 पौधे लगाने की है योजना

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी की दिशा में एक पहल के रूप में जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के आयोजन समीति के सदस्यों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर और यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा के आवास पर पौधारोपण किया। कुलपति ने टीम जेजेएस के इस कदम का स्वागत किया। यह आयोजन जेजेएस द्वारा सृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था। इस अवसर पर जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन, विमल चंद सुराणा; जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन; जेजेएस, उपाध्यक्ष, दिनेश खटोरिया, सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक, श्री विवेक शर्मा सहित जेजेएस आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

राजीव जैन ने बताया कि जेजेएस हमेशा से पर्यावरण की रक्षा और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में यह पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इसके पहले चरण में 200 पौधे लगाए गए। हमारी योजना जेजेएस 2024 में कुल बूथों की संख्या जितने यानी 1200 पौधे लगाने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here