फर्स्ट कॉपी 20 जून से विशेष रूप से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीम होगी ~
मुंबई: दिव्यराष्ट्र/अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा, ने अपनी आगामी सीरीज़ फर्स्ट कॉपी का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, यह सीरीज़ 1990 के दशक के सिनेमा के जुनून, धड़कन और ताकत को फिर से जीवंत करती है। ट्रेलर एक ऐसे रोमांचक संसार की झलक दिखाता है जहाँ कहानियों की भूख उतनी ही गहरी है, जितनी शोहरत पाने की चाह। इस सीरीज़ में मुनव्वर फारूकी अपने ओटीटी डेब्यू में अरिफ की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक पायरेसी मास्टरमाइंड है, उनके साथ क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रज़ा मुराद भी नजर आएंगे। फर्स्ट कॉपी 20 जून से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीम होगी।
ट्रेलर एक बहुस्तरीय, भावनाओं से भरपूर कहानी की झलक पेश करता है, जो उस दौर की भावना को दर्शाता है जब शहर का प्यार सिनेमा के प्रति नई ऊँचाइयों पर पहुँच रहा था। कहानी के केंद्र में अरिफ है, जो एक जिंदादिल युवक है, जिसकी दिलकश शख्सियत और और ज़िंदगी से सीखी समझदारी उसे उस दुनिया में ले जाती है जहाँ फिल्मों के की नकल की जाती है, उनका उपभोग किया जाता है और उनसे मुनाफा कमाया जाता है। लेकिन जैसे-जैसे उसकी महत्वाकांक्षाएं बढ़ती हैं, वैसे-वैसे भावनात्मक कीमतें भी चुकानी पड़ती हैं। फर्स्ट कॉपी उस सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जो पहुंच, पुरानी यादों और मौलिक रचनाओं के महत्व जैसे वास्तविक मुद्दों को दर्शाती है। एक ऐसे दौर में जब डिजिटल उपभोग मनोरंजन को नया रूप दे रहा है, यह सीरीज़ यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्यों कानूनी और निर्माता–प्रथम कंटेंट का समर्थन करना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है।
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के निर्देशक और कंटेंट हेड अमोघ दुसाद ने कहा, “फर्स्ट कॉपी एक सशक्त अंडरडॉग कहानी है — एक ऐसे सपने देखने वाले की, जो 90 के दशक की फिल्मी दुनिया की भागदौड़ और हलचल के बीच अपनी पहचान और महत्वाकांक्षा को पाने की जद्दोजहद करता है।”उन्होंने आगे कहा, “मुनव्वर फारुकी की पहली स्क्रिप्टेड सीरीज़ के साथ, यह शो उस दौर को एक नया, सच्चा नजरिया देता है, जब कहानियां महज मनोरंजन नहीं होती थीं — वो लोगों के लिए एक सहारा, एक जुड़ाव और उम्मीद का जरिया हुआ करती थीं।”
सीरीज़ और अपने किरदार अरिफ के बारे में बात करते हुए मुनव्वर फारूकी ने कहा, “फर्स्ट कॉपी एक अंडरडॉग की कहानी है और मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह सीरीज़ मेरी पहली एक्टिंग डेब्यू है। अरिफ का किरदार निभाना एक दिलचस्प चुनौती था; वो ज़िंदादिल है, उसमें अपनी कमजोरियाँ हैं, लेकिन उसके सपने बड़े हैं। मेरी परवरिश में फिल्में मेरी दुनिया का अहम हिस्सा रहीं, और यह कहानी मुझे उन दिनों में वापस ले गई। यह कहानी पुरानी यादों, संघर्ष और भावनाओं का मेल है, और मैं दर्शकों को अपना यह नया रूप दिखाने के लिए उत्साहित हूं।”
मोना की भूमिका निभाने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने कहा, “मोना एक ऐसी महिला है जिसके कई चेहरे हैं, वह आत्मविश्वास से भरी है, भीतर से घायल है, और अपनी गरिमा पर निःसंकोच गर्व करती है। मेरे लिए यह भूमिका निभाना इसलिए विशेष था क्योंकि मोना वह स्त्री है जो तब भी जाने से इनकार कर देती है जब दुनिया उसे यह जताती है कि उसका समय बीत चुका है। अरिफ से उसका जुड़ाव प्रासंगिकता, सुकून और शायद आत्ममुक्ति की चाह से जुड़ा है। ‘फर्स्ट कॉपी’ ने मुझे उन सूक्ष्म भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अवसर दिया जो पंक्तियों के बीच छिपी रहती हैं, और वास्तव में मोना वहीं बसती है।”
अपने किरदार महेश कुमार पर रोशनी डालते हुए दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने कहा, “महेश कुमार का किरदार निभाना ऐसा था जैसे मैं उस दौर को फिर से जी रहा हूँ, जिसे मैंने खुद अपने सामने बदलते देखा है। महेश एक दबंग और बेहद सोच-समझकर कदम उठाने वाला शख्स है, जिसने अपनी दुनिया प्रभाव और डर के दम पर बनाई है। वह किसी को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि उस सिस्टम में टिके रहने के लिए जी रहा है जिसे बनाने में उसका भी हाथ रहा है। यह सीरीज 90 के दशक के सिनेमा का सार, ड्रामा, अराजकता और भावनात्मक दांव वापस लाती है। यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की नहीं, बल्कि इंसानी महत्वाकांक्षा की कहानी है, और यही बात इसे सबके लिए दिलचस्प बनाती है।”