Home बिजनेस कंज्यूमर्स की समझ और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की बदौलत मार्केट में सदैव सबसे...

कंज्यूमर्स की समझ और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की बदौलत मार्केट में सदैव सबसे अग्रणी

77 views
0
Google search engine

मुंबई: घर-घर जाने वाले सुप्रसिद्ध अप्सरा और नटराज ब्रैंड वाली हिंदुस्तान पेंसिल्स स्टेशनरी उद्योग की सबसे अग्रणी कंपनी है। 65 सालों के अद्भुत सफर में यह कंपनी अपने उपभोक्ताओं के रुझान और समय की मांग के अनुरूप नये उत्पाद खोजने और बनाने के लिए सबसे मशहूर है।1958 में स्थापित, हिंदुस्तान पेंसिल्स ने अपने छह दशकों के दौरान सबसे अच्छे क्वालिटी उत्पाद देने में मजबूत प्रतिबद्धता के साथ काम किया है। भारत की दो-तिहाई शिक्षित जनता ने कभी न कभी अप्सरा अथवा नटराज की पेंसिलों एवं अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अवश्य किया है।

अपनी मेहनत और सूझबूझ से नटराज एवं अप्सरा स्टेशनरी जगत के शीर्ष ब्रैंड हैं। इनके नये-नये इनोवेटिव उत्पाद स्टेशनरी क्षेत्र में मानक माने जाते हैं।अप्सरा अब्सोल्यूट पेंसिल्स की मजबूती और अप्सरा मैट मैजिक पेंसिल की अप्रतिम रंगबिरंगी शेविंग इनके इनोवेशन के प्रति आस्था को दर्शाती है।

नटराज एवं अप्सरा दोनों ही ब्रैंड तेजी से बदलते हुए उपभोक्ताओं की जरूरतों पर सदैव नजर रखते हैं।अप्सरा सोयफन क्रेयॉन पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं की रूचि के अनुरूप पहल है।अप्सरा डिज़्नी पेंसिल्स नन्हे बच्चों और डिज़्नी के फैन्स के साथ आत्मीय बंधन बनाती है। नटराज फ्लूरो पेंसिल और नटराज जेलिक्स जेल पेनछोटे छात्रों से लेकर प्रोफेशनल व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करते हैं। दोनों उत्पाद गुणवत्ता और उपयोग में सुगम हैं।नटराज लेफ्ट हैंड शार्पनरबाएं-अंगी बच्चों की विशिष्ट जरूरत को पूरा करते हैं।

संक्षेप में, अप्सरा एवं नटराज की मार्केट लीडरशिप उनकी सामयिकता, इनोवेशन, उपभोक्ता की समझ, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, एवं शिक्षा संस्थानों से साझेदारी को दर्शाता है।सब का मिला-जुला असर उन्हें स्टेशनरी उद्योग के शीर्ष में रखता है।

कंपनीके प्रेसीडेंट, श्री प्रदीप उघाड़े का मानना है कि, “पिछले 65 सालों में, हिंदुस्तान पेंसिल्स उपभोक्ताओं (कंज्यूमर) के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हम अपने ग्राहकों को अपने ह्रदय स्थान पररखकर कोई भी काम करते हैं। हमारी सफलता एवं दीर्घ आयु का राज़ सतत इनोवेशन,उत्तम क्वालिटी एवं ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति सदैव समर्पण हैं। हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व है।आने वाले वर्षों में हम अपने कंज्यूमर को और भी बेहतरीन प्रोडक्ट्स देने का प्रयास करेंगे।”

हिंदुस्तान पेंसिल्स सिर्फ इनोवेशन ही नहीं करती बल्कि कंज्यूमर के दिल जीतती है। यह सिर्फ प्रोडक्ट्स को डिज़ाइन ही नहीं करती, उन्हें बनाकर देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाती है। हिंदुस्तान पेंसिल्स ने अपने ब्रैंड नटराज एवं अप्सरा के तहत इनोवेशन, डिज़ाइन को सतत रिसर्च एवं डेवलपमेंट के साथ मिश्रित कर उद्योग जगत में अपना नाम कमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here