Home Blog मानसून में बालों की बेहतर सेहत के लिये एलोवेरा,ऑलिव ऑयल और ग्रीन...

मानसून में बालों की बेहतर सेहत के लिये एलोवेरा,ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी बेहद फायदेमंद

100 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: मैरिको लिमिटेड की चीफ रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ. शिल्पा वोरा का कहना है कि, मानसून के मौसम में बालों की बेहतर सेहत के लिये एलोवेरा,ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी बेहद कारगर मानी जाती है। स्वस्थ बालों के लिए आसान और किफायती उपायों की बात करें तो मैरिको लिमिटेड की चीफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफिसरडॉ. शिल्पा वोरा, नियमित रूप से बालों में तेल लगाने की सलाह देती हैं। इससे बालों को मजबूती मिलती है, नमी बनी रहती है और रूखापन कम होता है। तेल लगाने से फ्रिज़ कम होता है और बाल आसानी से सुलझते हैं, जिससे कंघी करते समय टूटने की संभावना भी घटती है। बाजार में कई तरह के हेयर ऑयल उपलब्ध हैं, लेकिन अपने बालों की ज़रूरत के हिसाब से सही तेल चुनना ज़रूरी है। एलोवेरा, ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी जैसी प्राकृतिक सामग्रियां मॉनसून में बालों को बचाने और उन्हें मज़बूत करने में बेहद कारगर मानी जाती हैं।

एलोवेरा बालों में नमी बनाए रखता है, ऑलिव ऑयल चमक बढ़ाता है और ग्रीन टी बालों की सेहत को बेहतर बनाती है। ये तीनों गुण हेयर एंड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल में एक साथ मिलते हैं, जो मॉनसून के लिए हल्का, चिपचिपाहट से मुक्त और प्रभावी हेयर ऑयल विकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here