भरतपुर। दिव्यराष्ट्र/अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने ग्राहक जागरण विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्राहक पंचायत भरतपुर के जिला सचिव देवाशीष भारद्वाज ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अथिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक उतकर्ष रहे। मुख्य वक्ता ग्राहक पंचायत के जयपुर प्रांत सचिव रितेश शर्मा एवं अतिथि शुभमणि फाउंडेशन के सचिव एड. शुभनेश पाराशर रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष बाबूलाल कटारा ने की।कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए रितेश शर्मा ने कहा ग्राहक को अपने अधिकारों से परिचित होना अति आवश्यक है। जिससे उसका शोषण ना हो सके ग्राहक पंचायत का आत्मसातीकरण हि है हमारा संकल्प शोषण मुक्त समाज और उसी ध्यय के साथ पंचायत ग्राहक हित मे कार्य कर रही है। संघ के विभाग प्रचारक उतकर्ष ने कहा ग्राहाको को अपने अधिकारों से परिचित होने के साथ अपने भारतीयता के मूल को भी ध्यान मे रख कर चलना होगा और स्वदेशी वस्तुओ के क्रय पर ध्यान केंद्रित करना भी आवश्यक है जिससे देश आर्थिक रूप से और अधिक समर्थ हो सके। एड. शुभनेश पाराशर ने ग्राहक जागरण हेतु प्रोजेक्टर पर वस्तुओ के मानको के विषय मे जानकारी देने के साथ खरीदारी के पश्यात पक्का बिल लेने को कहा जिससे वस्तु की खराबी पर उपभोक्ता मंच मे वाद प्रस्तुत किया जा सके साथ हि उन्होंने बताया जिस भी दुकान पर यह इंकित किया गया है की बिका हुआ माल वापस नही होगा वह कानूनी रूप से गलत है। अंत मे जिलाध्यक्ष बाबूलाल कटारा ने सभी आगंतुक ग्राहक शक्ति का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन ग्राहक पंचायत के शहर अध्यक्ष विपुल शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष राहुल ततामड़, जिला सचिव देवाशीष भारद्वाज, पर्यावरण आयाम प्रमुख पीयूष दीक्षित ,प्रचार प्रमुख नितिन के साथ जागरूक ग्राहक शक्ति के रूप मे सर्व समाज महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, इन्दुशेखर शर्मा,जीवनलाल शर्मा , राजेंद्र डंडोतिया, उमेश गोयल, रामवीर सिंह डागुर, नेत्रकमल मुदगल, गीतम शर्मा, केशवदेव शर्मा, प्रेम लवानिया, गणेश पाराशर, मदन मोहन शर्मा, कृष्ण कांत शर्मा, आलोक भारद्वाज, मनोज शर्मा, मोहित सोनी, रंजीत फौजदार, बनय सिंह जाटव, जगमोहन शर्मा, राम राज गुजर, हेमंत गामरी, लोकेन्द्र लोधा, जयकिशन कोली, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।