Home बिजनेस एयरटेल ने जयपुर में लांच किया 9 नए नेक्स्ट-जनरेशन स्टोर

एयरटेल ने जयपुर में लांच किया 9 नए नेक्स्ट-जनरेशन स्टोर

139 views
0
Google search engine

जयपुर: भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने घोषणा की कि उसने जयपुर शहर में कंपनी के अपने 9 नए नेक्स्ट-जनरेशन स्टोर लॉन्च किए हैं। दुर्गापुरा, पत्रकार कॉलोनी, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, भांकरोटा, न्यू सांगानेर रोड, मुरलीपुरा, जगतपुरा और मानसरोवर मिनी में खोले गए नए स्टोर से एयरटेल ने रिटेल उपस्थिति को मजबूत किया है जिससे ग्राहकों को अद्वितीय सेवा का अनुभव होगा।

स्टोर अपने पोर्टफोलियो में एयरटेल की अत्याधुनिक तकनीकों का भी प्रदर्शन करेंगे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन और ग्राहकों को आजीवन सेवा देने की थीम पर डिजाइन किए गए ये स्टोर एक्सस्ट्रीम, एक्ससेफ, 5जी प्लस आदि सहित एयरटेल की पेशकशों की पूरी श्रंखला प्रदर्शित करेंगे। अद्वितीय सेवा अनुभव प्रदान करने की दृष्टि से ‘एयरटेल फ्रेंड्स’ के तौर पर देखे जाने वाले स्टोर-कर्मचारियों को मोबाइल, ब्रॉडबैंड और डीटीएच सहित एयरटेल के सभी पोर्टफोलियो में ग्राहकों के प्रश्नों व उलझनों को संबोधित करने तथा हल करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

इस विस्तार पर टिप्पणी करते हुए मारुत दिलावरी – सीईओराजस्थानभारती एयरटेल ने कहा“ग्राहकों की संतुष्टि का जुनून हमें आगे बढ़ने के प्रेरित करता है, इसलिए हम राजस्थान राज्य में बड़े पैमाने पर रिटेल का विस्तार कर रहे हैं। ग्राहकों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप के रूप में मोहल्लों में स्थित ये स्टोर मोबाइल, ब्रॉडबैंड, डीटीएच आदि  सेवाओं की एक विस्तृत श्रंखला की पेशकश करेंगे। राजस्थान राज्य हमारे लिए एक बड़ा फोकस मार्केट बना हुआ है और हम इस मार्केट में निवेश करना जारी रखेंगे।”

एयरटेल पिछले कुछ वर्षों से देश में अपनी रिटेल उपस्थिती को मजबूत करते हुए अपनी ऑफलाइन उपस्थिति निरंतर बढ़ा रहा है। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के 1500 स्टोर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here