नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र*: सर्दियों का ट्रैवल सीज़न आ गया है, इस बीच यात्रियों के लिए राजस्थान के शाही आकर्षण का आनंद उठाना और भी आसान हो गया है। देश के पहले इंटरनेशनल वैल्यू कैरियर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने जोधपुर और उदयपुर को बैंगलुरू एवं दिल्ली से कनेक्ट करने वाली चार नई दैनिक उड़ानों के साथ राज्य में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाया है। दोनों हवाई अड्डों से पहली उड़ानें आज रवाना हुईं, इसी के साथ इन नई सेवाओं की शुरूआत हो गई है। इस मौके का जश्न मनाने के लिए जोधपुर और उदयपुर हवाई अड्डों पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां पहले मेहमानों को सेलेब्रेटरी बोर्डिंग पास दिए गए।
जोधपुर और उदयपुर से एअर इंडिया एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आलोक सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, ‘‘हाल ही में शुरू हुए हमारे ब्राण्ड कैंपेन ‘एक्सप्लोर मोर, एक्सप्रेस मोर’ को मद्देनज़र रखते हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों को नए गंतव्यों की यात्रा करने, विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव पाने और सार्थक कनेक्शन बनाने में सक्षम बना रही है। अब हमारे नेटवर्क में जोधपुर और उदयपुर शामिल हो गए हैं, हमें राजस्थान में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, एक ऐसा प्रदेश जिसे शाही विरासत एवं कला के लिए जाना जाता है। ये नए रूट्स यात्रियों के लिए राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक एवं वास्तुकला को अधिक सुलभ बनाएंगे, इससे क्षेत्र के लोगों के लिए बैंगलुरू और दिल्ली में हमारे हब्स के ज़रिए मुख्य अंतर्राज्यीय एंव अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य अधिक सुलभ हो जाएंगे।‘‘





