Home एजुकेशन पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में एआईसीटीई प्रायोजित एफडीपी आयोजित

पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में एआईसीटीई प्रायोजित एफडीपी आयोजित

54 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एप्लाइड साइंसेज डिपार्टमेंट की ओर से एआईसीटीई प्रायोजित तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। ‘इनकॉरपोरेटिंग यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज इन हायर एजुकेशन’ विषय पर आयोजित इस  तीन दिवसीय प्रोग्राम में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 80 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इसके विशेषज्ञ वक्ताओं में डॉ. बी.के. शर्मा और डॉ. पीयूष शर्मा शामिल थे, जिन्होंने अपने सत्रों में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज के विविध पहलुओं की जानकारी दी।

उद्घाटन समारोह में मेजबान पूर्णिमा इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल व डॉ. दिनेश गोयल ने तकनीकी शिक्षा के संदर्भ में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज पर बात की। उन्होंने बताया कि यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम समग्र शिक्षा प्रदान करने की हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता के तहत आयोजित किया गया है। इस प्रोग्राम में फैकल्टी मेंबर्स को मानवीय मूल्यों और तकनीकी शिक्षा में इनके महत्व की गहरी समझ विकसित करने में सहायक साबित हुआ है।

एफडीपी के पर्यवेक्षक डॉ. अखिलेश्वर पांडे ने बताया कि एफडीपी के जरिए प्रतिभागियों को संवादात्मक सत्रों और चर्चाओं में शामिल होने का मंच मिला। विभिन्न सत्रों में मानवीय मूल्यों के महत्व, मूल्य-आधारित शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों को शामिल करने की रणनीतियों जैसे विषयों को शामिल किया गया। इसके स्थानीय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृति शर्मा और डॉ. आशीष लड्ढा ने एफडीपी को सफल बनाने के लिए सभी वक्ताओं, पर्यवेक्षक और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here